UPSC Pratibha Setu Portal: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से ‘प्रतिभा सेतु’ ऐप लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल में उन यूपीएससी कैंडिडेट का डेटा शामिल किया गया है, जो इंटरव्यू को पास नहीं कर पाए। इसके जरिए अब प्राइवेट कंपनियां नौकरी के लिए कैंडिडेट्स से संपर्क कर पाएंगी।
अगर आप यूपीएससी एग्जाम में इंटरव्यू तक पहुंच जाते हैं, तो अब आपकी नौकरी पक्की समझो। अगर आपका मेरिट लिस्ट में नाम नहीं है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं ‘प्रतिभा सेतु’ के जरिए अब नौकरी मिलना लगभग तय है।
ये भी पढ़ें: प्राचीन भारतीय राजा और उनके राज दरबारी कवियों की पूरी सूची
क्या है प्रतिभा सेतु पोर्टल
इसे प्रोफेशनल रिसोर्स एंड टैलेंट इंटीग्रेशन, ब्रिज फॉर हायरिंग एस्पिरेंट्स के नाम से भी जाना जाता है। जो कि पहले पब्लिक डिसक्लोजर के नाम से जाना जाता था। इसकी शुरुआत 20 अगस्त 2018 में की गई थी।
यूपीएससी प्रतिभा सेतु क्यों
यूपीएससी का कहना है कि यह उम्मीदवार मेधावी छात्र हैं। उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच की आवश्यकता होती है। इस पोर्टल के जरिए अब कंपनियां इन कैंडिडेट की प्रोफाइल देखकर उनसे संपर्क कर सकेंगी और उन्हें नौकरी भी आसानी से ऑफर होगी।
इसी के साथ उम्मीदवारों की प्रोफाइल तैयार की जाएगी। जिसमें उनकी शैक्षणिक योग्यता, अनुभव शामिल होने के साथ संपर्क विवरण भी दर्ज किया जाएगा। जिससे कंपनियां आसानी से कैंडिडेट तक पहुंच सकेंगी।
इन सरकारी एग्जाम में शामिल हुए उम्मीदवारों को नौकरी
प्रतिभा सेतू पहल के जरिए उन कैंडिडेट को नौकरी मिलेगी जो नीचे दिए गए एग्जाम में शामिल हुए :
-
सिविल सर्विस एग्जाम
-
इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम
-
सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स एग्जाम
-
इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम
-
कंबाइंड जियो साइंटिस्ट एग्जाम
-
सीडीएस एग्जाम
-
इंडियन इकोनॉमिक सर्विस
-
कमाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम
नोट: इस पहल से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation