प्रसिद्ध अभिनेता यूसुफ हुसैन का 30 अक्टूबर 2021 को निधन हो गया है. वे 73 साल के थे. यूसुफ के निधन की जानकारी उनके दामाद और डायरेक्टर हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर कर दी है. उन्होंने इस पोस्ट में कहा है कि आज वे सच में अनाथ हो गए हैं.
यूसुफ हुसैन के निधन की खबर आते ही फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. टीवी से लेकर बॉलीवुड की कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल करने वाले दिग्गज एक्टर के निधन की जानकारी उनके दामाद हंसल मेहता ने दी है. यूसुफ हुसैन के साथ काम कर चुके बॉलीवुड के स्टार्स भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
RIP Yusuf Husain. pic.twitter.com/laP0b1U732
— Hansal Mehta (@mehtahansal) October 29, 2021
यूसुफ हुसैन: एक नजर में
यूसुफ हुसैन का जन्म साल 1948 में पंजाब में हुआ था. यूसुफ हुसैन अक्सर पिता और दादा के किरदार निभाते नजर आते थे. अपने मिलनसार स्वभाव की वजह से को-एक्टर्स के चहेते भी थे.
बता दें कि यूसुफ हुसैन की बेटी सफीना हुसैन की शादी जाने माने फिल्म फिल्म मेकर और डायरेक्टर हंसल मेहता से हुई है.
बता दें कि यूसुफ हुसैन ने धूम 2, रईस, रेड स्वास्तिक, ‘कुछ ना कहो’, ‘बॉब बिस्वास’ जैसी फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल्स ‘सीआईडी’, ‘कुमकुम’, ‘हर घर कुछ कहता’ में काम किया. इसके अलावा वेब सीरीज ‘होस्टेज’ में भी काम किया था.
युसूफ हुसैन बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. विवाह, धूम 2, खोया खोया चांद, क्रेजी कक्कड़ फैमिली और रोड टू संगम जैसी फिल्मों में उनके द्वारा निभाए गए जीवंत किरदारों के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.
उनकी यादगार फिल्मों में रईस, धूम 2, दिल चाहता है, राज, हजारों ख्वाइशें ऐसी, धूम, शाहिद, ओह माय गॉड, कृष 3, दबंग 3, द ताशकंद फिल्म्स, जलेबी शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation