ICC Player of Month Award: भारतीय क्रिकेट टीम के फॉर्मर कैप्टन विराट कोहली को अक्टूबर मंथ के लिए आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित किया गया है. कोहली को उनके करियर में पहली बार इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था. कोहली के अलावा जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर को इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था.
विराट ने सिकंदर रजा और मिलर को पीछे छोड़ते हुए आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड जीता. विराट को यह अवार्ड उनके हाल के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए दिया गया है.
Congratulations to @imVkohli - ICC Player of the Month for October 👏👏#TeamIndia pic.twitter.com/IEnlciVt9T
— BCCI (@BCCI) November 7, 2022
विराट ने कैसे जीता यह अवार्ड?
33 वर्षीय विराट कोहली अक्टूबर में केवल चार पारियों में बल्लेबाजी की, लेकिन उन्होंने T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की नाबाद ऐतिहासिक पारी खेली. कोहली ने इस पारी को अपनी एक यादगार पारियों में से एक बताया था.
विराट ने अक्टूबर महीने की शुरुआत में गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 28 गेंदों में 49 रनों की नाबाद पारी खेली थी. उन्होंने T20 विश्व कप में नीदरलैंड के खिलाफ 44 गेंदों में नाबाद 62 रन भी बनाए थे.
यह अवार्ड जीतने के बाद कोहली ने कहा कि यह मेरे लिए एक सम्मान की बात है कि मुझे अक्टूबर मंथ के लिए आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड दिया गया.
अक्टूबर मंथ का विमेंस अवार्ड किसने जीता?
अक्टूबर मंथ का आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड पाकिस्तान की ऑलराउंडर निदा डार (Nida Dar) ने जीता है. उन्होंने यह अवार्ड महिला एशिया कप में उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर दिया गया है.
भारत की जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा को भी डार के साथ पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया था लेकिन पाकिस्तान के इस अनुभवी ऑलराउंडर ने इन्हे पीछे छोड़ते हुए अवार्ड पर कब्ज़ा किया.
एशिया कप में कैसी थी निदा डार की परफोर्मेंस?
डार ने अक्टूबर में शानदार प्रदर्शन करते हुए यह अवार्ड जीता उन्होंने एशिया कप में छह मैचों में 72.50 की शानदार औसत से 145 रन बनाए और साथ ही आठ विकेट भी झटके थे. इस शानादर प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
एशिया कप में भारत के खिलाफ भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुये नाबाद 56 रन बनाए और 23 रन देकर 2 विकेट भी हासिल किये थे जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी.
सितम्बर 2022 के विनर:
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सितंबर 2022 के लिए आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवार्ड जीता था. मेंस कैटेगरी में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना गया था.
आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवार्ड:
आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवार्ड की शुरुआत जनवरी 2021 में की गयी थी. यह अवार्ड हर मंथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले महिला और पुरुष खिलाडियों को दिया जाता है. इस अवार्ड के विजेता को पूर्व खिलाड़ियों और खेल पत्रकारों के एक ICC पैनल द्वारा चुना जाता है.
इसे भी पढ़े
सूर्यकुमार यादव बने दुनिया के नंबर 1 T20 बल्लेबाज, जानें सूर्यकुमार ने किसे पीछे छोड़ा?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation