1. केंद्र सरकार ने 'पृथ्वी विज्ञान' योजना के लिए कितने करोड़ रुपये आवंटित किये है?
(a) 3,797 करोड़
(b) 4,797 करोड़
(c) 5,797 करोड़
(d) 6,797 करोड़
2. 'कादियाल साड़ियां' किस राज्य से सम्बंधित है जिसे हाल ही में जीआई टैग मिला है?
(a) बिहार
(b) महाराष्ट्र
(c) पश्चिम बंगाल
(d) केरल
3. 'नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी' के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अजय कपूर
(b) किशन कुमार
(c) पी संतोष
(d) नटराजन सुंदर
4. भारतीय नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) कृष्णा स्वामीनाथन
(b) दिनेश के त्रिपाठी
(c) संजय जसजीत सिंह
(d) किरण देशमुख
5. किसे हाल ही में सुप्रीम कोर्ट कानूनी सेवा समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(a) जस्टिस बीआर गवई
(b) जस्टिस संजीव खन्ना
(c) जस्टिस अजय सिन्हा
(d) जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा
6. केंद्र सरकार ने 16वें वित्त आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया है?
(a) शक्तिकान्त दास
(b) रघुराम राजन
(c) अरविंद पनगढ़िया
(d) आलोक गांधी
7. संयुक्त सैन्य अभ्यास 'डेजर्ट साइक्लोन' भारत और किस देश के बीच आयोजित किया जाता है?
(a) मंगोलिया
(b) कतर
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) बहरीन
8. भारत कितने वर्षों के लिए संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के सदस्य के रूप में अपना कार्यकाल शुरू किया है?
(a) 2 वर्ष
(b) 4 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 6 वर्ष
9. भारत का पहला पनडुब्बी पर्यटन किस राज्य में शुरू किया जायेगा?
(a) ओडिशा
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) केरल
10. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने यूपी के किस शहर में बालिकाओं के लिए पहले सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया?
(a) वाराणसी
(b) मथुरा
(c) लखनऊ
(d) मुरादाबाद
उत्तर:-
1. (b) 4,797 करोड़
केंद्र सरकार ने पृथ्वी विज्ञान योजना (PRITHVI VIGYAN scheme) के लिए लगभग 4,797 करोड़ रुपये आवंटित किये है. इस योजना में पांच चल रही उप-योजनाएँ शामिल हैं, जिसमें वायुमंडल और जलवायु अनुसंधान-मॉडलिंग अवलोकन प्रणाली और सेवाएँ (ACROSS), महासागर सेवाएँ, मॉडलिंग अनुप्रयोग, संसाधन और प्रौद्योगिकी (O-SMART) आदि शामिल है. पृथ्वी योजना का उद्देश्य वायुमंडल, महासागर के दीर्घकालिक अवलोकनों को बढ़ाना देना है.
2. (c) पश्चिम बंगाल
राष्ट्रीय जीआई ड्राइव मिशन के एक भाग के रूप में, पश्चिम बंगाल की 'कादियाल साड़ियों' (Kadiyal sarees) को भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग प्रदान किया गया है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के कुछ अन्य प्रोडक्ट को जीआई टैग दिया गया है जिसमें सुंदरबन शहद, जलपाईगुड़ी जिले से काला नुनिया चावल (Black Nunia rice) और तंगेल (Tangail), और गोरोड (Gorod) शामिल है. पश्चिम बंगाल वन विकास निगम लिमिटेड ने सुंदरबन शहद के लिए एक विशेष जीआई टैग के लिए आवेदन किया है.
3. (c) पी संतोष
केनरा बैंक के मुख्य महाप्रबंधक पी संतोष को नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (NARCL) के नए प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. उन्होंने नटराजन सुंदर का स्थान लिया है जिन्होंने हाल ही में पद से इस्तीफा दे दिया था. केनरा बैंक 10 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी के साथ एनएआरसीएल का प्रायोजक बैंक है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एनएआरसीएल के प्रमुख शेयरधारक हैं. एनएआरसीएल एक सरकारी यूनिट है इसकी स्थापना साल 2021 में की गयी थी.
4. (b) दिनेश के त्रिपाठी
वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने आधिकारिक तौर पर नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख की भूमिका संभाली. इससे पहले वह पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में कार्यरत थे. वाइस एडमिरल त्रिपाठी 1 जुलाई 1985 को भारतीय नौसेना में शामिल हुए थे. वर्तमान में भारतीय नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार है.
5. (a) जस्टिस बीआर गवई
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश, न्यायमूर्ति बीआर गवई को राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण ((NALSA) द्वारा सुप्रीम कोर्ट कानूनी सेवा समिति (Supreme Court Legal Services Committee) के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया. जस्टिस गवई ने सीनियर जज जस्टिस संजीव खन्ना का स्थान लिया है.
6. (c) अरविंद पनगढ़िया
केंद्र सरकार ने नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया को 16वें वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया. वहीं आईएएस अधिकारी ऋत्विक रंजनम पांडे को आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है. पिछले महीने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 16वें वित्त आयोग को मंजूरी दी थी. वित्त आयोग का गठन भारत के संविधान के अनुच्छेद 280 के तहत किया जाता है.
7. (c) संयुक्त अरब अमीरात
भारत और संयुक्त अरब अमीरात का संयुक्त सैन्य अभ्यास 'डेजर्ट साइक्लोन' (DESERT CYCLONE) राजस्थान के महाजन में आयोजित किया जा रहा है जो 15 जनवरी को समाप्त होगा. इसमें संयुक्त अरब अमीरात की ओर से जायद फर्स्ट ब्रिगेड के 45 सैनिक भाग ले रहे है. एक्सरसाइज 'डेजर्ट साइक्लोन' भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच आपसी सहयोग को और मजबूत करेगा.
8. (b) 4 वर्ष
हाल ही में, भारत ने संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के सदस्य के रूप में अपना चार साल का कार्यकाल शुरू किया है. यह वैश्विक सांख्यिकीय प्रणाली का सर्वोच्च निकाय है. इसकी स्थापना साल 1947 में की गयी थी. इस आयोग में संयुक्त राष्ट्र के 24 सदस्य देश शामिल हैं. भारत आखिरी बार 2004 में सांख्यिकी आयोग का सदस्य बना था.
9. (c) गुजरात
गुजरात सरकार देश का पहला पनडुब्बी पर्यटन शुरू करने जा रहा है. यह प्रोजेक्ट द्वारका शहर के तट पर एक छोटे से द्वीप बेट द्वारका के आसपास शुरू की गयी है. इसके लिए गुजरात सरकार ने मझगांव डॉक लिमिटेड (एमडीएल) के साथ हाथ मिलाया है. इस प्रोजेक्ट के दिवाली 2024 से पहले शुरू होने की संभावना है. इस टूरिस्ट पनडुब्बी का भार लगभग 35 टन होगा और इसकी क्षमता 30 यात्रियों को ले जाने की होगी.
10. (b) मथुरा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश में मथुरा के वृन्दावन में बालिकाओं के लिए पहले सैनिक स्कूल 'संविद गुरुकुलम' (Samvid Gurukulam) सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया. सरकार ने साल 2019 में इस तरह के 100 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना की पहल की थी, जिनमें से 42 विद्यालय स्थापित किए जा चुके हैं. इसके तहत गैर सरकारी संगठनों/निजी/राज्य सरकारी विद्यालयों के साथ साझेदारी की गयी है.
यह भी देखें:
Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi: 01 जनवरी से 07 जनवरी 2024
Comments
All Comments (0)
Join the conversation