Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से अयोध्या राम मंदिर, आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2024, साइबर किडनैपिंग, अरुण योगीराज आदि शामिल हैं.
1. क्या है अयोध्या के 'राम मंदिर' की मुख्य विशेषताएं पढ़ें यहां?
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के उद्घाटन में अब बस कुछ ही दिन बचे है, राम मंदिर को अब बस फाइनल टच दिया जाना बाकी है. इस बीच श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने मंदिर की विशेषताएं बताई है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पवित्र कार्यक्रम को पूरा करेंगे. परंपरागत नागर शैली में तैयार किये गए मंदिर की सुन्दरता देखने योग्य है. चलिये मंदिर की खासियत के बारें में जानने की कोशिश करते है.
2. डर के आगे मोदी है! देखें पीएम मोदी के ऐडवेंचर्स का वीडियो
केंद्र सरकार ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X' पर 'डर के आगे मोदी है' टाइटल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐडवेंचर्स को दिखाया गया है. पीएम मोदी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में है. पीएम मोदी हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप की यात्रा की और वहां के सुंदर द्वीपों की सुंदरता से मंत्रमुग्ध हैं. अपनी यात्रा के दौरान, प्रधान मंत्री ने कुछ साहसिक प्रयास करने का अवसर भी लिया और अपने स्नॉर्कलिंग (Snorkelling) अनुभव की तस्वीरें साझा कीं.
3. 'साइबर किडनैपिंग' क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है? जानें
साइबर किडनैपिंग शब्द आज कल काफी चर्चा में है हाल ही में एक 17 वर्षीय चीनी छात्र साइबर किडनैपिंग (Cyber-Kidnapping) का शिकार हो गया, जिसके कारण उसके माता-पिता से 80,000 डॉलर (लगभग 66 लाख रुपये) की वसूली की गयी. टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में नई तकनीकों के साथ-साथ नई प्रकार की समस्याएं भी लोगों के सामने आ रही है. साइबर किडनैपिंग में अक्सर पीड़ितों से पैसे ऐंठने के लिए उन्हें भावनात्मक रूप से डराया जाता है और उनसे पैसों की वसूली की जाती है.
4. राजस्थान कैबिनेट मंत्री लिस्ट 2024 यहां देखें
राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार कर दिया गया है. मंत्रिमंडल विस्तार में पांच निर्वाचित विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. किरोड़ी लाल मीणा, गजेंद्र सिंह खींवसर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बाबूलाल खराड़ी और मदन दिलावर ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली. हालाँकि, उनके विभागों की घोषणा बाद में की जाएगी. शपथ ग्रहण समारोह जयपुर के राजभवन में आयोजित किया गया और राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें शपथ दिलाई. शपथ लेने वाले अन्य नेताओं में जोगाराम पटेल, सुरेश सिंह रावत, अविनाश गहलोत, जोराराम कुमावत, हेमंत मीणा, कन्हिया लाल और सुमित गोदारा आदि शामिल थे.
5. 'हिट एंड रन' पर बने नए कानून का क्यों हो रहा विरोध, पढ़ें?
सरकार द्वारा लाये गए हिट एंड रन के नए नियमों के खिलाफ उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, राजस्थान सहित देश भर के कई राज्यों के ट्रक ड्राइवर और ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर विरोध कर रहे है. हाल ही में सरकार ने 'हिट एंड रन' को लेकर बेहद सख्त नियम बनाये है. इन नियमों को भारतीय न्याय संहिता के तहत लाया गया है जिनको काफी सख्त बनाया गया है जिस कारण देश के कई राज्यों में इस नियम का विरोध हो रहा है. नए कानून के विरोध में कई राज्यों के ट्रक ड्राइवरों ने चक्काजाम शुरू कर दिया है. चलिये जानते है क्यों इन नियमों का विरोध किया जा रहा है.
6. साल 2024 में बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट यहां देखें
साल 2024 पारंपरिक त्योहारों और राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, इस साल की बैंक की छुट्टियों पर भी लोगों की नजर है. आमतौर पर लोग बैंकिंग छुट्टी को लेकर कंफ्यूज रहते है. चलिये हम आपको इस पूरे साल की बैंकिंग अवकाश के बारें में बताते है. इस साल (2024) पारंपरिक त्योहारों और राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, कुल 24 शनिवार के अवकाश मिल रहे है. यह तो हम सभी को ज्ञात है कि प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते है. बैंक की छुट्टियाँ पूरे देश में सामान रूप से लागू नहीं होती है.
7. T20 इंटरनेशनल के सबसे बड़े टीम स्कोर कौन से है? देखें पूरी लिस्ट
पिछले दो दशकों में क्रिकेट की लोकप्रियता दुनिया में बहुत तेजी से बढ़ी है और खेल का सबसे छोटा फॉर्मेट T20 काफी पसंद किया जा रहा है. जिसमें ज्यादातर बल्लेबाजों का दबदबा देखा जाता है क्योंकि इस फॉर्मेट में बल्लेबाज काफी रन बनाते है. इस फॉर्मेट में बल्लेबाज जहां लंबे से लंबे छक्के मारते है वहीं टीमें बड़े से बड़ा स्कोर भी बनाती है. T20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में कई बड़े हर रोज बनते रहते है. साथ ही इस फॉर्मेट में टीमों के भी बड़े स्कोर बनते है. इस आर्टिकल में हम T20I अब तक के सबसे बड़े टीम स्कोर के बारें में बताने जा रहे है.
8. टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे कम समय में समाप्त होने वाले 5 मैच कौन से है?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच भारत ने 7 विकेट से जीत लिया है. इसके साथ ही भारत दक्षिण अफ्रीका में साल 2021 के बाद अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज किया है. भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए बुमराह ने 8 और मोहम्मद सिराज ने मैच में कुल 7 विकेट लिए. यह टेस्ट मैच कई मायनों में एतिहासिक हो गया है जहां भारत ने यह टेस मैच जीतकर दो मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ख़त्म किया तो वहीं यह टेस्ट सबसे कम समय में खत्म होने वाला टेस्ट मैच बन गया है.
9. T20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल जारी, जानें कब है भारत-पाक की टक्कर?
आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 55 मैच खेले जायेंगे. टी20 विश्व कप 2024 का आगाज मेजबान यूएसए और कनाडा के बीच खेले जाने वाले मैच के साथ 1 जून को होगा. भारत और पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में एक ग्रुप में रखा गया है. भारतीय टीम के साथ आयरलैंड, पाकिस्तान, यूएसए और कनाडा ग्रुप-A में है. टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से खेलेगी. वहीं दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान से होगा.
10. कौन हैं अयोध्या में रामलला की मूर्ति बनाने वाले अरुण योगीराज?
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है. ख़बरों की माने तो रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तीन प्रतिमाओं को तराशा गया है लेकिन अभी मूर्ति को लेकर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. खबरों की माने तो कर्नाटक के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज (Arun Yogiraj) द्वारा बनाई गई 'राम लला' की मूर्ति अयोध्या में भव्य राम मंदिर की शोभा बढ़ाएगी. हालांकि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अभी तक यह घोषणा नहीं की है कि गर्भगृह में किस मूर्ति को रखा जायेगा. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी सहित कई भाजपा नेताओं ने दावा किया कि योगीराज के काम का चयन किया गया है.
यह भी देखें:
T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation