Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से गूगल जेमिनी, टाइम 'पर्सन ऑफ द ईयर' 2023, मिजोरम के नए मुख्यमंत्री, प्रो कबड्डी लीग आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.
1. गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने कौन सा एडवांस्ड एआई मॉडल लांच किया है?
(a) एक्वा
(b) जेमिनी
(c) नियो
(d) गॉसिप
2. मिजोरम के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) वनलालरुआता
(b) लालदुहोमा
(c) ज़ोरमथांगा
(d) कंभमपति हरि बाबू
3. किसे टाइम मैगजीन द्वारा 'पर्सन ऑफ द ईयर' नामित किया गया है?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) जियोर्जिया मेलोनी
(c) टेलर स्विफ्ट
(d) जो बाइडन
4. गरबा नृत्य को यूनेस्को के 'अमूर्त सांस्कृतिक विरासत' की लिस्ट में शामिल किया गया, यह किस राज्य से संबंधित है?
(a) असम
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र
5. तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) एन. उत्तम कुमार रेड्डी
(b) के.चंद्रशेखर राव
(c) अनुमुला रेवंत रेड्डी
(d) डी के शिवकुमार
6. प्रो कबड्डी लीग की 'पटना पाइरेट्स' टीम का टाइटल स्पॉन्सर कौन है?
(a) ड्रीम 11
(b) स्टील अथोरिटी ऑफ़ इंडिया
(c) बिहार सरकार
(d) विवो
7. इनसॉल्वेंसी एंड बैंक्रप्ट्सी बोर्ड ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक के रूप में किसने कार्यभार संभाला है?
(a) जितेश जॉन
(b) अजय कपूर
(c) आनंद किशोर माथुर
(d) अरविन्द सिन्हा
8. भारतीय मूल किस उपन्यासकार को सिंगापुर के सर्वोच्च कला सम्मान से सम्मानित किया गया?
(a) अलका सिंह
(b) मीरा चंद
(c) आशा लता
(d) प्रीति देसाई
9. नासा के मार्स रोवर को ऑपरेट करने वाली पहली भारतीय कौन बनी है?
(a) प्रीति नारायण
(b) सोनी सारंग
(c) अक्षता कृष्णमूर्ति
(d) सुरभि कुमारी
10. टाइम मैगजीन ने किसे 'सीईओ ऑफ़ द ईयर' चुना है?
(a) सुंदर पिचाई
(b) टिम कुक
(c) सैम ऑल्टमैन
(d) सत्य नडेला
उत्तर:-
1. (b) जेमिनी
गूगल (Google) की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) ने ओपन एआई के चैट जीपीटी (Chat GPT) को कड़ी टक्कर देने के लिए अपना एडवांस्ड एआई मॉडल जेमिनी एआई (Gemini AI) लांच कर दिया है. जेमिनी Google का लार्ज लैंग्वेज मॉडल है. जेमिनी एआई मॉडल इंसानो के इंटरैक्शन से इंस्पायर्ड है.
2. (b) लालदुहोमा
ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) के नेता लालदुहोमा (Lalduhoma) ने मिजोरम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. पार्टी नेता वनलालरुआता ने भी राजभवन में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. मिज़ो नेशनल फ्रंट के नेता और निवर्तमान मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा भी इस अवसर पर उपस्थित थे. लालदुहोमा ने प्रदेश के छठे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ की है.
3. (c) टेलर स्विफ्ट
मशहूर सिंगर टेलर स्विफ्ट को 2023 के लिए टाइम मैगजीन का पर्सन ऑफ द ईयर नामित किया गया है. यह उनके संगीत और प्रभाव के व्यापक रूप के रेखांकित करता है. 33 वर्षीय स्विफ्ट ने अपने पूरे करियर के संगीत का प्रदर्शन करते हुए अपने "एरास टूर" पर दुनिया भर में कार्यक्रम आयोजित किये है. टाइम पत्रिका ने 2022 में यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की को "पर्सन ऑफ द ईयर" नामित किया था.
4. (c) गुजरात
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने घोषणा की कि यूनेस्को ने गुजरात के पारंपरिक गरबा नृत्य को अपनी 'मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत (Intangible Cultural Heritage of Humanity) की लिस्ट में शामिल किया है. गरबा नृत्य इस सूची में शामिल होने वाला भारत की 15वीं अमूर्त सांस्कृतिक विरासत है.
5. (c) अनुमुला रेवंत रेड्डी
तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनुमुला रेवंत रेड्डी (Anumula Revanth Reddy) ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. तेलंगाना राज्य के गठन के बाद वह प्रदेश के दूसरे मुख्यमंत्री है. के.चंद्रशेखर राव राज्य के पहले मुख्यमंत्री थे.
6. (c) बिहार सरकार
बिहार सरकार प्रो कबड्डी लीग की 'पटना पाइरेट्स' टीम को स्पॉन्सर करेगी. बिहार सरकार प्रो कबड्डी लीग की "पटना पाइरेट्स" टीम का टाइटल स्पॉन्सर होगा. पटना पाइरेट्स के खिलाड़ी 'आनंदमय बिहार' लिखी जर्सी पहनकर खेलेंगे. बिहार पहली बार किसी खेल का प्रायोजक बन रहा है. प्रो कबड्डी लीग में पटना के संदीप कुमार को पहली बार बिहार से पटना पाइरेट्स की टीम में चुना गया है.
7. (a) जितेश जॉन
साल 2001 बैच के भारतीय आर्थिक सेवा अधिकारी जितेश जॉन ने इनसॉल्वेंसी एंड बैंक्रप्ट्सी बोर्ड ऑफ इंडिया (Insolvency and Bankruptcy Board of India-IBBI) के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है. वहीं इस साल अक्टूबर में, संदीप गर्ग को आईबीबीआई का पूर्णकालिक सदस्य बनाया गया था. IBBI दिवाला और दिवालियापन संहिता (IBC) को लागू करने वाली एक प्रमुख संस्था है.
8. (b) मीरा चंद
सिंगापुर में भारतीय मूल की लेखिका 81 वर्षीय मीरा चंद को कलात्मक उत्कृष्टता और देश की कला और संस्कृति परिदृश्य को समृद्ध बनाने में उनके योगदान के लिए देश के सबसे प्रतिष्ठित कला सम्मान कल्चरल मेडलियन से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम ने चंद को साथी उपन्यासकार सुचेन क्रिस्टीन लिम और मलय नृत्य के दिग्गज उस्मान अब्दुल हामिद के साथ यह अवार्ड दिया.
9. (c) अक्षता कृष्णमूर्ति
अक्षता कृष्णमूर्ति संयुक्त राज्य अमेरिका में नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) के साथ मार्स रोवर को ऑपरेट करने वाली पहली भारतीय बन गयी है. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी दी है. अक्षता एमआईटी (मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) से पीएचडी होल्डर है और वह पूर्णकालिक अवसर के लिए नासा में शामिल हुई है.
10. (c) सैम ऑल्टमैन
टाइम मैगजीन ने ओपनएआई के संस्थापक सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) को 'सीईओ ऑफ़ द ईयर' के रूप में नामित किया है. सैम ऑल्टमैन ने OpenAI द्वारा विकसित चैटजीपीटी के सह-स्थापक है, जिसे नवंबर 2022 में लॉन्च किया गया था. वहीं अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल प्लेयर लियोनेल मेसी को 2023 'एथलीट ऑफ द ईयर' नामित किया गया है.
यह भी देखें:
Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi: 04 दिसंबर से 09 दिसंबर 2023
Comments
All Comments (0)
Join the conversation