Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से एडवांस्ड एआई मॉडल जेमिनी, दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली महिलायें, महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द आदि शामिल हैं.
1. TMC सांसद Mahua Moitra की क्यों गयी संसद सदस्यता, पढ़ें क्या है 'कैश-फॉर-क्वेरी' का मामला
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) को कैश-फॉर-क्वेरी मामले में संसद से निष्कासित कर दिया गया है. उन रिश्वत लेकर सवाल पूछने को लेकर यह कार्रवाई की गयी है. लोकसभा में महुआ तृणमूल कांग्रेस की एक बड़ी नेता थी. इस सम्बन्ध में लोकसभा आचार समिति (Lok Sabha Ethics Committee) ने मोइत्रा को सदन से निष्कासित करने की सिफारिश करते हुए एक रिपोर्ट सौंपी है. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने निष्कासन का प्रस्ताव पेश किया था.
2. कितनी संपत्ति के मालिक हैं तेलंगाना के नए सीएम और क्या है उनकी शैक्षणिक योग्यता?
तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनुमुला रेवंत रेड्डी (Anumula Revanth Reddy) ने राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. वह राज्य के पहले कांग्रेसी मुख्यमंत्री भी बन गए है. वहीं मल्लू भट्टी विक्रमार्क तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली वह तेलंगाना विधान सभा में मधिरा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस ने कई शीर्ष नेता शामिल हुए.
3. गूगल ने लांच किया अपना सबसे बड़ा AI मॉडल Gemini, क्या यह Chat GPT से है बेहतर?
गूगल (Google) की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) ने ओपन एआई (Open AI) के चैट जीपीटी (Chat GPT) को कड़ी टक्कर देने के लिए अपना एडवांस्ड एआई मॉडल जेमिनी एआई (Gemini AI) लांच कर दिया है. यह एक डीपमाइंड एआई मॉडल है, जो गूगल डीपमाइंड (Google DeepMind) का पहला एआई मॉडल है. इसकी टक्कर चैट जीपीटी के अलावा मेटा (Meta) का लामा 2 (Llama 2) से भी होगी. चलिये इस लेख में इसके बारें में विस्तार से जानते है.
मीरपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन पूर्व कप्तान मुश्फिकुर रहीम टेस्ट क्रिकेट में ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड (Obstructing The Field) आउट होने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए है. वैसे तो क्रिकेट में आउट होने के कई तरीके होते है लेकिन इस तरह से आउट काफी कम देखने को मिलता है. मुश्फिकुर रहीम के इस तरह से आउट होने के बाद लोग ICC के नियमों को जानने की कोशिश करने लगे. चलिये जानते है क्या कहता है ICC का नियम. अभी पिछले महीने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान टाइम आउट का नियम चर्चा में आया था.
5. Forbes 2023: दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की लिस्ट में कौन-कौनसी भारतीय है शामिल?
The World’s Most Powerful Women: मशहूर पत्रिका फोर्ब्स ने हाल ही में साल 2023 के लिए दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं की लिस्ट जारी की है. इस बार इस लिस्ट में चार भारतीय महिलाओं को भी जगह मिली है. लिस्ट में सर्वोच्च रैंकिंग वाली भारतीय महिला केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हैं. फोर्ब्स की दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट में, प्रसिद्ध सिंगर टेलर स्विफ्ट और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस जैसी हस्तियां भी शामिल हैं.
6. Ladakh: सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला मेडिकल ऑफिसर के बारें में जानें
भारतीय सेना में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी की एक और मिसाल देखने को मिली है. इस बार यह खबर दुनिया के सबसे ऊँचें बेटल फील्ड सियाचिन से है. भारतीय सेना की कैप्टन गीतिका कौल को सियाचिन में महिला चिकित्सा अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है. भारतीय सेना दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में से एक है. सियाचिन जैसे सबसे दुर्गम स्थानों पर महिला ऑफिसरों की नियुक्ति सेना सहित भारतीय महिलाओं के अटल संकल्प को दर्शाता है. चलिये जानते है कौन है कैप्टन गीतिका कौल.
7. Word Of The Year 2023: क्या है 'रिज़' का मतलब जिसे ऑक्सफोर्ड ने चुना है वर्ड ऑफ द ईयर
Oxford’s word of the year 2023: वायरल शब्द 'रिज़' (RIZZ) को ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस द्वारा 2023 के वर्ड ऑफ़ द ईयर के रूप में घोषित किया गया है. इस शब्द को "बोलचाल की संज्ञा" की कैटेगरी में लिस्ट किया गया है. वर्ष 2023 के ऑक्सफ़ोर्ड शब्द का चयन करने वाले भाषा विशेषज्ञ इस शब्द से काफी प्रभावित थे. शब्दकोश प्रकाशक ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस (ओयूपी) द्वारा कराये गए वोटिंग में 'रिज़' शब्द को सर्वाधिक वोट मिले जिसके बाद इस शब्द को वर्ड ऑफ़ द ईयर के रूप में घोषित किया.
8. Indian Navy Day: भारतीय नौसेना की सही रैंक, प्रतीक चिन्ह ओर बैज के बारें में यहां जानें
Indian Navy Ranks and Insignia: भारतीय नौसेना में शामिल होना हर एक भारतीय का सपना होता है. नौसेना में करियर को और भी महत्वपूर्ण बनाने के लिए लगभग असीमित अवसर हैं. जब कोई भी एक बार नौसेना में करियर शुरू कर देता है तो नौसेना में ऊपर की रैंक पर जाना हर किसी का सपना होता है. नौसेना एक पेशेवर सहायता प्रणाली प्रदान करता है जिसमें आप समय बिताते हैं और नेवी में आगे जाने के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है.
9. क्या है साइबर क्राइम का नया तरीका 'डिजिटल अरेस्ट'? जानें
साइबर क्राइम इस बढ़ती डिजिटल दुनिया में अब एक आम बात होती जा रही है. अब इस तरह के एक नए साइबर क्राइम से पर्दा उठ गया है जिसको डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) का नाम दिया गया है. डिजिटल अरेस्ट की मदद से इस समय कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है. इस साइबर क्राइम में मनगढ़ंत कानूनी उल्लंघनों के बेबुनियाद आरोपों के माध्यम से लोगों के साथ ठगी की जा रही है और इस तरह के मामलों आयें दिन देखें जा रहे है. चलिये इसके बारें जानते है.
10. ICC T20 World Cup 2024: कैसा दिखता है वर्ल्ड कप का Logo, शेड्यूल यहां देखें
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 9वें पुरुष T20 क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट की घोषणा कर दी है. इसमें दुनिया की टॉप टीमें हिस्सा लेंगी. ICC T20 World Cup 2024 की मेजबानी वेस्ट इंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका संयुक्त रूप से करेंगे. आईसीसी T20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 4 जून, 2024 से होगी. यह अवसर पहली बार होगा जब संयुक्त राज्य अमेरिका किसी प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. आईसीसी ने हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका में उन स्थानों को अंतिम रूप दिया है जहां T20 वर्ल्ड कप के मैच खेले जायेंगे.
यह भी पढ़ें:
ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड से कितना अधिक अमीर है भारतीय क्रिकेट बोर्ड? यहां देखें Top 10 लिस्ट
[UPSC Special] Michaung Cyclone: चक्रवातों का नामकरण कैसे किया जाता है? पढ़े
Comments
All Comments (0)
Join the conversation