Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से ऑपरेशन सिंधु, एनर्जी ट्रांजीशन इंडेक्स 2025, G7 शिखर सम्मेलन आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.
1. ऑपरेशन सिंधु किस उद्देश्य से शुरू किया गया है?
(a) भारत-चीन सीमा पर सैन्य तैनाती
(b) भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से निकालने के लिए
(c) ईरान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए
(d) कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान
1. (c) ईरान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए
ऑपरेशन सिंधु भारत सरकार द्वारा 18 जून 2025 को शुरू किया गया एक आपातकालीन राहत अभियान है, जिसका उद्देश्य ईरान और इज़राइल के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालना है।
2. भारत का पहला राज्य कौन सा है जहां शहरी निकाय चुनावों के लिए मोबाइल आधारित ई-वोटिंग प्रणाली लागू की गयी है?
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) बिहार
(d) कर्नाटक
2. (c) बिहार
बिहार ने भारत में पहली बार शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए मोबाइल-आधारित ई-वोटिंग प्रणाली लागू करके इतिहास रच दिया है। यह पहल बिहार राज्य चुनाव आयोग द्वारा शुरू की गई है और इसका उद्देश्य मतदान प्रक्रिया को अधिक सुलभ, पारदर्शी और समावेशी बनाना है।
3. WEF के एनर्जी ट्रांजीशन इंडेक्स (ETI) 2025 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 63वाँ
(b) 50वाँ
(c) 71वाँ
(d) 35वाँ
3. (c) 71वाँ
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) द्वारा जारी एनर्जी ट्रांजीशन इंडेक्स (Energy Transition Index-ETI) 2025 में भारत को 71वाँ स्थान मिला है, जो 2024 की तुलना में आठ स्थान नीचे है (2024 में भारत 63वें स्थान पर था)। यह गिरावट तब देखने को मिली है जब भारत ने ऊर्जा दक्षता (energy efficiency) और ऊर्जा क्षेत्र में निवेश की क्षमता में काफी प्रगति की है।
4. ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 की मेज़बानी कौन से देश मिलकर करेंगे?
(a) भारत और इंग्लैंड
(b) श्रीलंका और पाकिस्तान
(c) भारत और श्रीलंका
(d) ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
4. (c) भारत और श्रीलंका
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आधिकारिक रूप से ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह टूर्नामेंट 30 सितंबर से 2 नवंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा और इसकी मेज़बानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे। यह पहली बार है जब भारत और श्रीलंका मिलकर किसी महिला विश्व कप की मेज़बानी कर रहे हैं।
5. हाल ही में पीएम मोदी ने क्रोएशिया का दौरा किया, इसकी राजधानी कौन सी है?
(a) बेलग्रेड
(b) बुडापेस्ट
(c) ज़ाग्रेब
(d) ब्रातिस्लावा
5. (c) ज़ाग्रेब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और क्रोएशियाई राष्ट्रपति ज़ोरान मिलानोविच के बीच 18 जून 2025 को ज़ाग्रेब (क्रोएशिया की राजधानी) में हुई वार्ता में व्यापार, संस्कृति और रक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर ज़ोर दिया गया। क्रोएशिया, मध्य और दक्षिणपूर्वी यूरोप में स्थित है और एड्रियाटिक सागर के किनारे बसा हुआ एक देश है।
6. 51वां G7 शिखर सम्मेलन (2025) कहां आयोजित किया गया था?
(a) टोक्यो, जापान
(b) रोम, इटली
(c) कनानास्किस, कनाडा
(d) बर्लिन, जर्मनी
6. (c) कनानास्किस, कनाडा
51वां G7 शिखर सम्मेलन 15 से 17 जून, 2025 के बीच कनाडा के कनानास्किस, अल्बर्टा में आयोजित किया गया। यह आयोजन G7 की पहली बैठक की 50वीं वर्षगांठ का प्रतीक था और प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के लिए पहला बड़ा वैश्विक आयोजन भी था। कनाडा ने 1 जनवरी 2025 से G7 की अध्यक्षता संभाली थी।
7. हाल ही में पीएम मोदी को किस देश ने अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया?
(a) साइप्रस
(b) इटली
(c) कनाडा
(d) जर्मनी
7. (a) साइप्रस
ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस III साइप्रस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, जिसे 1991 में स्थापित किया गया था। इसका नाम आर्चबिशप मकारियोस III के सम्मान में रखा गया जो साइप्रस के पहले राष्ट्रपति थे। हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री को यह सम्मान उनके वैश्विक नेतृत्व और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रदान किया गया।
8. हाल ही में चर्चा में रहा काली टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है?
(a) महाराष्ट्र
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु
8. (c) कर्नाटक
काली टाइगर रिजर्व कर्नाटक राज्य के उत्तर कन्नड़ जिले में स्थित है। हाल ही में वन्यजीव संरक्षण कार्यकर्ताओं ने यहाँ बढ़ते पर्यटन और वाइल्डलाइफ सफारी के ज़रिए हो रहे व्यावसायिक प्रचार पर चिंता जताई है, जिससे बाघों और अन्य वन्यजीवों के प्राकृतिक आवास को खतरा हो सकता है। संरक्षण के लिए पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है।
9. INS अर्नाला (INS Arnala) किस प्रकार का जहाज है?
(a) परमाणु पनडुब्बी
(b) मिसाइल विध्वंसक
(c) पनडुब्बी रोधी उथला जल युद्धपोत
(d) विमानवाहक पोत
9. (c) पनडुब्बी रोधी उथला जल युद्धपोत
INS अर्नाला को 18 जून 2025 को विशाखापत्तनम स्थित नौसैनिक अड्डे पर भारतीय नौसेना के Eastern Naval Command के अधीन कमीशन किया गया। यह भारत का पहला स्वदेशी रूप से डिज़ाइन और निर्मित Anti-Submarine Warfare Shallow Water Craft (ASW SWC) है, जिसे उथले जल क्षेत्रों में पनडुब्बियों का पता लगाने और उन्हें नष्ट करने के लिए तैयार किया गया है।
10. वर्ल्ड क्रोकोडाइल डे प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 5 जून
(b) 17 जून
(c) 22 मई
(d) 12 अगस्त
10. (b) 17 जून
वर्ल्ड क्रोकोडाइल डे हर साल 17 जून को मनाया जाता है ताकि मगरमच्छ, घड़ियाल और एलिगेटर जैसे प्राचीन जीवों के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके। इन प्रजातियों को अवैध शिकार, निवास स्थान की हानि और जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिससे कई प्रजातियाँ संकटग्रस्त हो चुके हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation