BA4 Omicron variant: हाल ही में कोरोना के घटते मामलों के बीच भारत में एक नए वेरिएंट ने दस्तक दे दी है. बता दें BA.4 ओमीक्रोन वेरिएंट का पहला केस हैदराबाद में सामने आया है. इस वेरिएंट के मिलने के बाद विशेषज्ञों का कहना है कि देश के अन्य भागों में भी इस वेरिएंट के मामले मिल सकते हैं.
इस वेरिएंट का पता कोविड-19 जिनोमिक सर्विलांस प्रोग्राम के माध्यम से लगाया गया है. बता दें हैदराबाद एयरपोर्ट पर एक अफ्रीकन शख्स आया था. इस अफ्रीकन शख्स का एयरपोर्ट पर ही उसका सैंपल लिया गया था. ये शख्स 9 मई को हैदराबाद आया था तथा 16 मई को वापस लौट गया.
यह भी पढ़ें: Monkeypox virus outbreak: मंकीपॉक्स वायरस तेजी से क्यों फैल रहा है?
Omicron BA.4 वेरिएंट क्या है?
What is BA4 Omicron variant? हाल ही में एक अध्ययन में बताया गया है कि ओमीक्रोन एवं डेल्टा आपस में जुड़ गए हैं जिसे डेल्टाक्रोन नाम दिया गया है. बता दें इसी तरह ओमीक्रोन भी अपने सबवेरिएंट से जुड़ गया है, जिसे बीए.4 (BA.4) नाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि अब तक विश्वभर में बीए.4 (BA.4) की उपस्थिति बहुत कम है. BA.4 Omicron का उप-संस्करण है. इसे यूरोपियन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन द्वारा BA.5 वेरिएंट के साथ चिंता का एक प्रकार घोषित किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार बीए.4 की उत्पत्ति बीए.1 और बीए.3 के मिश्रण से हुई है.
'Natural immunity' from #omicron is weak and limited, study finds @gladstonelabs @nature https://t.co/22H3xJgQQp https://t.co/vraVRHlECf
— Medical Xpress (@medical_xpress) May 18, 2022
BA.4 Omicron वेरिएंट का पहली बार पता कहाँ लगाया गया था?
ओमीक्रोन के उप-संस्करण का पहली बार जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका में पता चला था. सबसे पहला नमूना दक्षिण अफ्रीका में 10 जनवरी को एकत्र किया गया था. हालांकि, डेटा से पता चलता है कि 'जीनोम का संचय' और ओमीक्रोन सबवेरिएंट का भौगोलिक प्रसार हाल ही में हुआ है.
क्या भारत में फिर आएगी Corona की लहर?
ओमीक्रोन ने पिछले कुछ महीनों में तेजी से अपने रूप बदले हैं. विशेषज्ञ मान रहे हैं ओमीक्रोन के सबवेरिएंट आगे चलकर बहुत बड़ी चिंता का विषय बन सकते हैं. फिलहाल ओमीक्रोन एवं इसके सबवेरिएंट नए मामलों की संख्या बढ़ा रहे हैं. विशेषज्ञों ने मामलों को देखते हुए आशंका जताई है कि कोरोना की चौथी लहर कभी भी आ सकती है.
स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि अगले कुछ हफ्तों में बीए4 वेरिएंट का असर दिख सकता है तथा उसके बाद ही ओमीक्रोन के दूसरे वेरिएंट से उसकी तुलना या गंभीरता का आकलन किया जा सकेगा.
इस वेरिएंट से भारत को कितना खतरा?
ओमिक्रोन का ये वेरिएंट बहुत ही खतरनाक बताया जा रहा है. ये वेरिएंट इम्युनिटी को कमजोर कर देता है. इसी वेरिएंट का हाथ अफ्रीका में तबाही के पीछे था. वहीं भारतीय वैज्ञानिकों का कहना है कि भारत में एक बहुत बड़ी आबादी ने टीके लगवा लिए हैं. भारत के एक बहुत बड़ी आबादी में एंटी बॉडी भी बन चुकी हैं. वैज्ञानिकों के अनुसार अब लोगों का शरीर कोरोना से लड़ने में सक्षम हो चुका है. इसलिए इस वेरिएंट का भारत में बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation