मार्क ज़करबर्ग की अगुआई वाली मेटा 6 जुलाई को 'थ्रेड्स' (Threads) लॉन्च करने जा रही है. इसे माइक्रो ब्लॉगिंग ट्विटर का प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है. यह एक टेक्स्ट बेस्ड ऐप है जिसे इंस्टाग्राम से कनेक्ट किया जा सकता है.
अब आने वाला वक़्त ही बताएगा कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के नेतृत्व वाले ट्विटर का 'थ्रेड्स' कितनी टक्कर दे पायेगा. यूज़र्स इस ऐप के माध्यम से सीधे क्रिएटर्स से जुड़ सकेंगे.
ऐप स्टोर पर यह 6 जुलाई से ही उपलब्ध हो गया है. गौरतलब है कि मस्क ने अक्टूबर 2022 में 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को टेकओवर किया था. 'थ्रेड्स' के लांच हो जाने के बाद माइक्रो ब्लॉगिंग की दुनिया में प्रतिद्वंदिता और बढ़ जाएगी.
क्या है 'थ्रेड्स'?
थ्रेड्स एक "टेक्स्ट-आधारित चैट ऐप" है जिसे व्यापक रूप से ट्विटर के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. इसकी मदद से यूजर्स रियल टाइम के टेक्स्ट अपडेट लिख और शेयर कर सकेंगे. यूजर्स टेक्स्ट को लाइक, रिप्लाई और शेयर भी कर सकते है. यूज़र्स इंस्टाग्राम वाले फॉलोअर्स व यूज़रनेम के साथ 'थ्रेड्स' को यूज़ कर सकते है.
यहां तक कि इसका नाम भी इसके प्रतिद्वंद्वी ट्विटर के एक फीचर ट्वीट सीरीज से मिलता जुलता है. ऐप्पल इंक के ऐप स्टोर पर जारी किये गए टीज़र से पता चलता है कि थ्रेड्स मेटा के फोटो और वीडियो शेयरिंग नेटवर्क इंस्टाग्राम से जुड़ा होगा. इसकी मदद से लोग अपने जानने वालों को आसानी से सर्च कर पाएंगे.
कौन है ट्विटर के प्रतिद्वंद्वी?
ट्विटर के प्रतिद्वंद्वी के रूप में मास्टोडॉन (Mastodon) और ब्लूस्की (Bluesky) पहले से ही मौजूद है. वही अब 'थ्रेड्स' की एंट्री ने इस खेल को और रोचक बना दिया है. ऐप स्टोर लिस्टिंग के अनुसार, 'थ्रेड्स' ऐप "प्री-ऑर्डर" के लिए उपलब्ध है.
मेटा ने अप्रैल में रिपोर्ट दी थी कि वर्ष की पहली तिमाही में प्रतिदिन 3 बिलियन से अधिक लोग मेटा के कम से कम एक ऐप - फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं.
मेटा क्यों लांच कर रहा 'थ्रेड्स'?
मेटा, 'थ्रेड्स' की मदद से सीधे तौर पर ट्विटर को टक्कर देने की तैयारी में है. साथ ही मेटा ट्विटर के यूजर्स को अपनी ओर मोड़ने की तैयारी में है. द वर्ज द्वारा रिपोर्ट की गई जून में मेटा के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर क्रिस कॉक्स ने थ्रेड्स को "ट्विटर के रिएक्शन के रूप में बताया है. साथ ही उन्होंने कहा की कई पब्लिक सेलेब्स इस तरह के प्लेटफार्म में रूचि ले रहे है.
द वर्ज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि थ्रेड्स एक्टिविटीपब (ActivityPub) के साथ एकीकृत होगा जो वर्ल्ड वाइड वेब कंसोर्टियम द्वारा बनाया गया एक विकेन्द्रीकृत सोशल मीडिया प्रोटोकॉल है.
कैसे लोग ट्विटर को छोड़ रहे है?
मस्क के टेकओवर के बाद बड़ी संख्या में फॉलोअर्स वाले कई लोगों ने ट्विटर का उपयोग बंद कर दिया था जिसमें टेलीविजन स्टार ओपरा विन्फ्रे और संगीतकार एल्टन जॉन भी शामिल हैं. ट्विटर से लोग कैसे कम हो रहे है इसकी सही जानकारी नहीं मिल सकती क्योंकि ट्विटर इसकी जानकारी साझा नहीं करता है.
एक्टर जिम कैरी और व्हूपी गोल्डबर्ग ने अपने ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिए है. इस समय कई ऐप खुद को ट्विटर के विकल्प के रूप में प्रचारित करते हैं, जिनमें ओपन-सोर्स सोशल नेटवर्क मास्टोडॉन भी शामिल है.
ट्विटर के पूर्व सीईओ का क्या रहा रिएक्शन?
ट्विटर के पूर्व सीईओ और सह-संस्थापक जैक डोर्सी ने ट्विटर के प्रतिद्वंद्वी के रूप में थ्रेड्स के लॉन्चिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्वीट के माध्यम से मेटा पर कटाक्ष किया है, उन्होंने कहा कि एक स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा 'आपके सभी थ्रेड्स हमारे हैं एलन मस्क ने सहमति जताते हुए डोर्सी के ट्वीट पर कमेंट किया और हां में प्रतिक्रिया दी.
All your Threads are belong to us https://t.co/FfrIcUng5O pic.twitter.com/V7xbMOfINt
— jack (@jack) July 4, 2023
इसे भी पढ़ें:
U.S. Layoffs: 2023 में अब तक लगभग 194,000 लोगों की जा चुकी है नौकरियां, यहां पढ़ें पूरी खबर
कौन है उमा छेत्री, जिन्होंने भारतीय महिला टीम में जगह बनाते ही रचा इतिहास
Comments
All Comments (0)
Join the conversation