विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 26 जुलाई 2016 को ब्राज़ील को खसरा मुक्त देश घोषित किया. डब्ल्यूएचओ द्वारा यह कदम देश में 2015 के दौरान कोई मामला न आने पर उठाया गया.
वर्ष 1985 से 2000 तक ब्राज़ील में खसरे का कोई मामला सामने नहीं आया, हालांकि वर्ष 2013 में देश के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में इसके कुछ मामले सामने आये थे.
डब्ल्यूएचओ ने पैन-अमेरिकन हेल्थ आर्गेनाईजेशन (पीएएचओ) के साथ मिलकर इस बीमारी को समाप्त करने हेतु देश में अभियान चलाया था. इसमें दोनों संगठनों ने संयुक्त रूप से 335000 अमेरिकी डॉलर की धनराशि खर्च की गयी. स्वास्थ्य संगठन ने इसके लिए 165 नर्सिंग स्टाफ की भर्ती भी की.
डब्ल्यूएचओ ब्राज़ील से खसरे के उन्मूलन हेतु एक प्रमाण-पत्र जारी करेगी.
खसरा
• यह एक संक्रामक रोग है जो खसरे के वायरस से फैलता है.
• संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के 10-12 दिनों बाद इसके लक्षण दिखाई देने आरंभ होते हैं.
• यह हवा से हवा में फैलने वाला रोग है जिसमें संक्रमित व्यक्ति के छींकने एवं खांसने से संक्रमित हवा के संपर्क में आने से भी रोग हो सकता है.
• यह व्यक्ति की लार अथवा नाक स्राव के कारण भी फ़ैल सकता है.
• दस में से नौ व्यक्ति जिनका प्रतिरक्षित नहीं हैं अथवा संक्रमित व्यक्ति के साथ रह रहे हैं, इस रोग की चपेट में आते हैं.
• विश्व भर में प्रत्येक वर्ष लगभग 20 मिलियन लोग प्रभावित होते हैं, इसमें अधिकतर अफ्रीका एवं एशिया के लोग शामिल हैं.
• इसके कारण अधिकतर पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु होती है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation