बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को वर्ष 2011 के सर्वश्रेष्ठ महाराष्ट्री का पुरस्कार राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने 21 दिसंबर 2011 को दिया. लोकमत मीडिया लिमिटेड द्वारा आयोजित वर्ष 2011 के सर्वश्रेष्ठ महाराष्ट्री (Maharashtrian of the Year awards 2011) का सम्मान अभिनेता अमिताभ बच्चन के अलावा अन्य आठ लोगों को भी दिया गया.
अमिताभ बच्चन को वर्ष 2011 के सर्वश्रेष्ठ महाराष्ट्री के पुरस्कार स्वरूप लोकमत मानबिंदु सम्मान से सम्मानित किया गया. जबकि अन्य बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार को लोकमत जीवन गौरव (Lifetime Achievement) पुरस्कार दिया गया.
वर्ष 2011 के सर्वश्रेष्ठ महाराष्ट्री पुरस्कार से सम्मानित अन्य आठ गणमान्य: परोमिता गोस्वामी, डॉ हिम्मत राव बावस्कर, राजू शेट्टी, हंमंत गायकवाड, बन्दोपंत रख्माजी खेडकर, किशोर कदम, वीरधवल खडे और शेख नासिर-शेख नियाज.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation