इंग्लैण्ड के चिकित्सा वैज्ञानिकों ने आंखों के ऑपरेशन में प्रथम बार भ्रूणीय स्टेम कोशिकाओं का सफल प्रत्यारोपण किया. उम्र से संबंधित मैक्युलर से ग्रस्त अधिक उम्र की रोगी तथा स्टारगार्डट से ग्रस्त एक युवती के आंखों के ऑपरेशन में प्रथम बार भ्रूणीय स्टेम कोशिकाओं का सफल प्रत्यारोपण किया गया.
चिकित्सा-विज्ञान से संबंधित पत्रिका लांसेट के जनवरी 2012 संस्करण में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार दोनों महिलाओं का ऑपरेशन सितंबर 2011 में किया गया था. चार महीने के बाद यानी जनवरी 2012 में यह प्रतिरोपण सफल माना गया और दोनों ही मरीजों की आंख की रोशनी में सुधार भी दर्ज की गई.
इस सफल शोध के लेखक डॉ. रॉबर्ट लांजा के अनुसार मानव भ्रूणीय कोशिकाओं की खोज एक दशक पहले की गई थी. और इससे जुड़े सारे शोध प्रयोगशाला में पशुओं पर किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation