इंडियन प्रीमियर लीग की टीम सहारा पुणे वारीयर्स इंडिया ने आईपीएल टी20 लीग से हटने का निर्णय 21 मई 2013 को किया. सहारा पुणे वारीयर्स इंडिया ने फ्रेंचाइजी फीस कम करने के लिए मध्यस्थता की कार्रवाई के प्रति भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के रवैये और टीम की बैंक गारंटी को भुनाने के बोर्ड के निर्णय के कारण यह निर्णय किया.
सहारा ने वर्ष 2010 में 1700 करोड़ रुपए में आईपीएल फ्रेंचाइजी पुणे वारीयर्स इंडिया को खरीदा था. वर्ष 2010 में सहारा ने 94 मैचों के राजस्व आंकड़े के आधार पर आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए 1700 करोड़ की बोली लगाई थी, लेकिन सहारा पुणे वारीयर्स इंडिया ने केवल 64 मैच ही खेलें हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत वर्ष 2008 में हुई थी. सहारा समूह ने आईपीएल में अब तक की सबसे अधिक बोली लगाकर पुणे की टीम सहारा पुणे वारियर्स के रूप में वर्ष 2010 में आईपीएल में प्रवेश किया. सहारा पुणे वारियर्स के साथ कोच्चि की टीम भी वर्ष 2010 में आईपीएल में अपनी टीम खरीदी. आईपीएल क्रिकेट का लघु संस्करण है. इसमें 20-20 ओवरों का खेल होता है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आईपीएल का मुख्य संरक्षक और आयोजक है. आईपीएल में कुल 9 टीमें हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग की टीमों की सूची निम्नलिखित है
• चेन्नई सुपर किंग्स
• दिल्ली डेयरडेविल्स
• किंग्स इलेवन पंजाब
• कोलकाता नाइट राइडर्स
• मुंबई इंडियंस
• पुणे वॉरियर्स इंडिया
• राजस्थान रॉयल्स
• रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
• सनराइजर्स हैदराबाद
Comments
All Comments (0)
Join the conversation