कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम के साथ 12 अक्टूबर 2014 को इंडियन सुपर लीग का आरंभ हुआ. आईएमजी रिलायंस की अध्यक्ष और फुटबाल स्पोटर्स डेवलपमेंट की संस्थापक अध्यक्ष नीता अंबानी ने अधिकारिक रूप से इंडियन सुपर लीग के शुरू होने की घोषणा की. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लीग के उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं. इसके अलावा मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम, वरुण धवन, ऋतिक रोशन, रणबीर कपूर, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली उपस्थित थे. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल समारोह में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
टूर्नांमेंट में पांच पूर्व विश्व कप विजेता खेलते हुए नजर आएंगे जबकि ब्राजील के महान खिलाड़ी जिको कोच की भूमिका में दिखेंगे. केरल ब्लास्टर्स के 44 वर्षीय डेविड जेम्स टूर्नामेंट के सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी हैं. टूर्नामेंट में एटलेटिको डि कोलकाता, मुंबई एफसी, एफसी गोवा, नॉर्थ ईस्ट यूनाईटेड एफसी, दिल्ली डाइनामोज एफसी, एफसी पुणे सिटी, चेन्नइयन एफसी और केरला ब्लास्टर्स टीमें शामिल हैं.
टूर्नामेंट का फाइनल 20 दिसंबर को खेला जाएगा जबकि इसके मैच कोलकाता के अलावा गुवाहाटी, कोच्चि, फटोर्डा, पुणे, चेन्नई, मुंबई और दिल्ली में भी होंगे.
रणबीर कपूर के सह स्वामित्व वाली मुंबई एफसी काफी मजबूत नजर आ रही है जिसके पास फ्रांस के दिग्गज निकोलस अनेलका और स्वीडन के फ्रेड्रिक यूनबर्ग के अलावा भारत के नंबर एक गोलकीपर सुब्रत पाल, अनुभवी सैयद रहीम नबी और लालरिंदिका राल्टे जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं. मुंबई सिटी एफसी के कोच की जिम्मेदारी मैनचेस्टर सिटी और संडरलैंड के पूर्व मैनेजर पीटर रीड निभा रहे हैं.
अनेलका और यूनबर्ग जैसे स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में एटलेटिको डि कोलकाता भी मजबूत टीम है. कोलकाता की टीम के पास लीवरपूल के पूर्व स्टार लुईस गार्सिया और ला लीग के बोर्जा फर्नांडेज और जोफ्रे मातेयू जैसे विदेशी स्टार खिलाडी हैं. टीम के पास इसके अलावा संजू प्रधान, अर्नब मंडल, केविन लोबो, बलजीत साहनी और क्लामेक्स लॉरेंस जैसे भारतीय खिलाड़ी भी हैं.
इंडियन सुपर लीग का पहला मैच 12 अक्टूबर 2014 को तथा फाइनल 20 दिसंबर 2014 को खेला जाएगा.
टीमों के मालिक:
नॉर्थ ईस्ट युनाइटेड: जॉन अब्राहम और आइ लीग टीम शिलांग लाजोंग एफसी
केरल ब्लास्टर्स: सचिन तेंदुलकर और पीवीपी (प्रसास वी पोल्तुरी) वेंचर्स.
दिल्ली डायनमोज: डेन नेटवर्क
एफसी गोवा: क्रिकेटर विराट कोहली, वरुण धवन, वीडियोकॉन ग्रुप, दत्ताराज सालगांवकर और श्रीनिवास डेम्पो.
मुंबई सिटी: रणबीर कपूर और बिमल पारिख.
पुणे सिटी: रितिक रोशन और वधावन समूह.
चेन्नईयन एफसी: महेंद्र सिंह धौनी, अभिषेक बच्चन.
एटलेटिको डि कोलकाता: सौरव गांगुली, संजीव गोयनका और उत्सव पारिख.
इंडियन सुपर लीग
इंडियन सुपर लीग में विजेता टीम को 15 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी. इस टूर्नामेंट में कुल 56 विदेशी खिलाड़ी, 112 घरेलू खिलाड़ी और 8 मार्की खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. प्रत्येक टीम को 14 मैच खेलने को मिलेंगे. इंडियन सुपर लीग में एटलेटिको मैड्रिड (स्पेन) ने एटलेटिको डि कोलकाता, फियोरोंटिना (इटली) ने पुणे सिटी, फेईनार्ड (नीदरलैंड्स) ने दिल्ली डायनमोज, और इंटर मिलान (इटली) ने चेन्नईयन एफसी के साथ समझौता किया.
हर टीम में कम से कम सात विदेशी खिलाड़ी, 14 घरेलू खिलाड़ी और एक मार्की खिलाड़ी शामिल करना आवश्यक है. शुरुआती एकादश में छह विदेशी खिलाड़ी और कम से कम पांच भारतीय खिलाड़ी शामिल करना आवश्यक है. प्यूमा आइएसएल के आधिकारिक बॉल सप्लायर होंगे. सभी मैच प्यूमा इवोपावर-1 बॉल से खेले जाएंगे
ट्रॉफी को फ्रेजर एंड हॉज ने डिजाइन किया है और इसकी ऊंचाई 26 इंच है. इसके शीर्ष पर आइएसएल का लोगो बनाया गया है. ट्रॉफी पर 24 कैरेट सोने की परत चढ़ाई गई है.
उद्घाटन समारोह के बाद आयोजित लीग के पहले मैच में सौरभ गांगुली की टीम एटलेटिको डि कोलकाता ने मुंबई सिटी एफसी को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हरा दिया. विजेता टीम की ओर से फिकरु टेफारा (26वां मिनट, बोर्जा फर्नाडेज और अर्नाल लिलबर्ट (92वां मिनट) ने गोल किया.
इस मैच में फिकरू तोफेरा लेमेसा, बोरजा फर्नांडीज और लबर्ट कोंदे अर्नाल ने गोल दागे. कोलकाता के मार्की खिलाड़ी लुइस गार्सिया भले ही गोल नहीं कर पाए, लेकिन मैदान में काफी सक्रिय दिखे. वहीं मेजबान टीम के गोलकीपर शुभाशीष राय चौधरी ने भी शानदार प्रदर्शन किया.
टीमें:
टीम | स्थान | स्टेडियम | मुख्य कोच | मार्की खिलाड़ी |
---|---|---|---|---|
एटलेटिको डि कोलकाता | कोलकाता | साल्टलेक स्टेडियम | एंटोनियो लोपेज हबास | लुइस गार्सिया |
चेन्नईयन एफसी | चेन्नई | जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम (चेन्नई) | मार्को मेटराज्जी | मिखाइल सिल्वेस्ट्री |
दिल्ली डायनमोज | दिल्ली | जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम (दिल्ली) | हार्म वॉन वाल्दोवन | एलेसांद्रो डेल पियरो |
एफसी गोवा | मडगांव | फेत्रोदा स्टेडियम | जिको | रॉबर्ट पिरास |
केरल ब्लास्टर्स | कोच्चि | जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम (कोच्चि) | डेविड जेम्स | डेविड जेम्स |
मुंबई सिटी | मुंबई | डीवाई पाटिल स्टेडियम | पीटर रीड | फ्रेडरिक लुजंगबर्ग |
नॉर्थ ईस्ट युनाइटेड | गुवाहाटी | इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम | रिकी हरबर्ट | जोआन कैपडेविला |
पुणे सिटी | पुणे | बालेवाडी स्टेडियम | फ्रांको कोलंबा | डेविड ट्रेजेगुएट |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation