उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनी इमामी ने 2 जून 2015 को बाल और त्वचा की देखभाल करने वाले आयुर्वेदिक तेल ब्रांड केश किंग के 1651 करोड़ रुपये में अधिग्रहण की घोषणा की. अधिग्रहण की राशि का खुलासा नहीं किया गया.
गौरतलब है कि इमामी अपने कारोबार के विस्तार के लिए घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नये उत्पादों की श्रेणियों का अधिग्रहण कर रही है.
इससे पहले इमामी ने ऑस्ट्रेलिया की कंपनी फ्राविन पीटीवाई को उसकी सहायक कंपनियों समेत खरीद लिया था. यह कंपनी सौन्दर्य देखभाल के प्राकृति एवं जैविक उत्पाद बनाती है. वर्ष 2014 में कंपनी ने सेनेटरी-नेपकिन ब्रांड ‘शी कंफर्ट’ का अधिग्रहण किया. यह अधिग्रहण रॉयल हाइजिन केयर से खरीदा था. कंपनी ने वर्ष 2008 में 700 करोड़ रुपये में झंडु ब्रांड का भी अधिग्रहण किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation