इरीट्रिया के विदेश मंत्री उस्मान सलेह 6-8 जून 2011 तक भारत की राजकीय यात्रा पर आए और विदेश राज्यमंत्री प्रणीत कौर से मुलाकात की. 24-25 मई 2011 को अदीस अबाबा में अफ्रीका – भारत मंच की दूसरी शिखर बैठक के सफल समापन के बाद किसी अफ्रीकी मंत्री की यह पहली यात्रा है.
इरीट्रिया के विदेश मंत्री ने एक प्रमुख आर्थिक, राजनीतिक और प्रौद्योगिकीय ताकत के रूप में भारत के पुन: उभरने का स्वागत किया.
उन्होंने भारत – अफ्रीका मंच शिखर बैठक के निर्देश के तहत स्थापित सहमति-जन्य परामर्शी और प्रतिक्रियाशील तंत्र के माध्यम से अफ्रीकी भागीदारों के साथ भारत के संस्थागत संबंधों की भी सराहना की. उस्मान सलेह ने आपसी लाभ के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के साथ-साथ विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत और अफ्रीका के मध्य स्थायी राजनीतिक एवं राजनयिक भागीदारी की उम्मीद जताई.
इरीट्रिया के विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए भारत की उम्मीदवारी को पूर्ण समर्थन दिया. उस्मांन सलेह, अल्प विकसित देशों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए भी फरवरी 2011 में भारत की यात्रा पर आए थे और विदेश मंत्री से मुलाकात की थी.
भारत और इरीट्रिया के मध्य राजनीतिक, वाणिज्यिक, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में मैत्रीपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण संबंध हैं. ऋण सुविधाएं और इरीट्रिया में कार्यरत भारतीय विशेषज्ञ, द्विपक्षीय रिश्तों का समग्र आधार हैं जबकि व्यापार एक छोटा किंतु बढ़ता हुआ खंड है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation