उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों के बचाव, राहत, पुनर्निर्माण तथा पुनर्वास के लिए कोयला खदान महारत्न कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 करोड़ रुपए का योगदान 28 जून 2013 को दिया.
सीआईएल ने यह आर्थिक मदद अपने कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व बजट से की, जो प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण एवं पुनर्वास के लिए स्थापित किया गया है.
कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के अध्यक्ष एस नरसिंह राव ने कोयला मंत्रालय में सचिव एसके श्रीवास्तव की उपस्थिति में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए कोयला मंत्री प्रकाश जायसवाल को चेक प्रदान किया.
इसके अतिरिक्त, कोयला खदान अधिकारी एसोसिएशन के प्रबंधन प्रतिनिधियों तथा वेस्टर्न कोलफील्ड संचालन समिति सहित 5 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने उत्तराखंड में राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए प्रधानमंत्री के राहत कोष में अपने सभी कर्मचारियों के एक दिन के मूल वेतन का योगदान करने का निर्णय लिया. ऐसा अनुमान है कि 54737 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन लगभग 5 करोड़ रुपए से अधिक होना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation