अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी "नासा" के कार्यक्रम के तहत 6 दिसंबर 2015 को रविवार को ऑर्बिटल एटीके सिग्नस कार्गो (मालवाहक) अंतरिक्ष यान (401 विन्यास) आवश्यक आपूर्ति OA-4 के साथ अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए लांच किया गया किया गया.
इस मिशन से अंतरिक्ष प्रोयगशाला और उसमें रह रहे छह अंतरिक्ष यात्रियों को प्रयोगों, उपकरणों सहित अधिकाधिक विज्ञान संबंधित सुविधाएं और कई शोध जांचों व अन्य चीजें उपलब्ध कराई जाएगी.
रॉकेट युनाइटेड लांच एलायंस एटलस वी रविवार को फ्लोरिडा के केप कार्निवल एयरफोर्स स्टेशन परिसर 41 से कार्गो अभियान को लांच किया गया.
वर्तमान सिग्नस मिशन अप्रैल के बाद अमेरिका का पहला कार्गो (मालवाहक) अंतरिक्ष यान भेजा गया है. इससे पहले स्पेस एक्स ड्रैगन कैप्सूल अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन भेजा गया था, पिछले साल जुलाई 2014 में सिग्नस स्टेशन पर पहुंच गया.
अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर आपूर्ति के लिए किए गए प्रक्षेपण बोच्ड रोकेट के कारण असफल रहे, कैप्सूल में 3500 किलोग्राम से अधिक भोजन, कपड़े सामग्री, कंप्यूटर गियर, चहलकदमी उपकरण, विज्ञान के प्रयोगों के सामान और अन्य सामग्री भेजी गयी है. स्टेशन पर मौजूद वर्तमान वैज्ञानिक दल "एक्सपीडीशन 45 और 46" अपने अभियान के दौरान 250 से अधिक प्रयोग करेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation