ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने वेप (Vape) शब्द को वर्ड ऑफ द ईयर 2014 चुना. इसकी घोषणा नवंबर 2014 में की गई.
ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने वेप (Vape)शब्द को क्रिया (Verb) के रूप में परिभाषित किया और इसका अर्थ इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट या छोटे उपकरण के जरिए भाप को अंदर लेना (इनहेल–inhale) और बाहर छोड़ना (exhale) परिभाषित किया. वेप (Vape) शब्द उपयोगी (utilitarian) संज्ञा है जो कि नई प्रौद्योगिकी के बारे में लाया गया है और इसे अगस्त 2014 में डिक्शनरी में शामिल किया गया था.
वेप (Vape) शब्द ध्रूमपान से अलग धुंआ लेने एवं धुंआ छोड़ने की प्रक्रिया की व्याख्या करने के लिए डिक्शनरी में सम्मिलित किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation