कर्नाटक के लोकायुक्त नित्ते संतोष हेगड़े (Ombudsman for Karnataka Nitte Santosh Hegde) ने 27 जुलाई 2011 को राज्य में अवैध खनन मामले की रिपोर्ट पेश की. रिपोर्ट में लोकायुक्त एन संतोष हेगड़े ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येद्दयुरप्पा (Karnataka CM BS Yeddyurappa) के परिवार द्वारा संचालित प्रेरणा ट्रस्ट को खनन कंपनियों से 30 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोपी बताया.
कर्नाटक के लोकायुक्त एन संतोष हेगड़े ने मुख्यमंत्री बीएस येद्दयुरप्पा के खिलाफ कार्रवाई के लिए राज्यपाल एचआर भारद्वाज (Karnataka Governor HR Bhardwaj) से सिफारिश की. रिपोर्ट में लोकायुक्त एन संतोष हेगड़े ने वर्ष 2006-2010 के बीच 16085 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया.
कर्नाटक खनन मामले से संबंधित कुल 943 पृष्ठों की रिपोर्ट में मुख्यमंत्री बीएस येद्दयुरप्पा, पूर्व मुख्यमंत्री व जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी, रेड्डी बंधु (राज्य सरकार में मंत्री और खनन उद्यमी), उनके कुछ सहयोगियों, मंत्री एच श्रीरामूलू, कांग्रेस सांसद अनिल लाड की पत्नी के नाम हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation