24 फरवरी: केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस
केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क विभाग द्वारा देश भर में 24 फरवरी को केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस मनाया गया. केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस मनाने का लक्ष्य आम लोगों में उत्पाद शुल्क और सेवा शुल्क की अहमियत बताना है. यह दिवस 24 फरवरी 1944 को केंद्रीय उत्पाद शुल्क तथा नमक कानून लागू किए जाने के उपलक्ष में प्रतिवर्ष मनाया जाता है.
देश के औद्योगिक विकास में केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग की महत्त्वपूर्ण भूमिका है. इस विभाग ने करों का भुगतान आसान करने के लिए कर प्रणाली में सुधार किया और तकनीकों के प्रयोग बढ़ाया.
केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस के अवसर पर केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे ऐसी व्यवस्था लागू करने के लिए काम करें, जिसमें करदाताओं को अधिक से अधिक सुविधा हो और कर तथा शुल्क एकत्र करने की वैधानिक जरूरतों से समझौता भी न करना पड़े साथ ही करदाताओं से कहाकि वे अपने कर स्वैच्छा से समय पर और पूरी तरह से अदा करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation