केंद्रीय खेल मंत्रालय ने क्षेत्रीय खेल संघ के गठन को स्वीकृति दी

May 30, 2015, 14:06 IST

युवा और खेल मामलों के मंत्रालय द्वारा 27 मई 2015 को क्षेत्रीय खेल संघ (आरएसएफ) के रूप में स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रीय स्तर पर क्षेत्रीय खेल संघ के गठन को स्वीकृति प्रदान की गयी.

युवा और खेल मामलों के मंत्रालय द्वारा 27 मई 2015 को क्षेत्रीय खेल संघ (आरएसएफ) के रूप में स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रीय स्तर पर क्षेत्रीय खेल संघ के गठन को स्वीकृति प्रदान की गयी.

निम्न शर्तों के आधार पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा क्षेत्रीय खेल संघो के गठन को मान्यता प्रदान की जाएगी-


• संबंधित खेल एक क्षेत्र या राज्य में लोकप्रिय हो और एक या एक से अधिक राज्यों में खेला जाता हो.
• संबंधित खेल कम से कम 10 वर्षों से संबंधित क्षेत्र या राज्य में खेला जाता हो.
• खेल संघो को आरएसएफ की मान्यता प्रदान किए जाने की स्थिति में सभी श्रेणियों अर्थात्, सीनियर, जूनियर और सब-जूनियर चैंपियनशिप आयोजित करने का अधिकार होगा.
• किसी खेल की अंतराष्ट्रीय कार्यकारी  संस्था होने की स्थिति में उसकी मान्यता का होना आवश्यक होगा.

• किसी खेल की एक से अधिक अंतराष्ट्रीय कार्यकारी संस्था होने पर या एक से अधिक खेल संघ द्वारा मान्यता के लिए आवेदन किए जाने की स्थिति में अंतिम निर्णय मंत्रालय द्वारा लिया जाएगा.
• राष्ट्रीय खेल संघों (एनएसएफ) के रूप में मान्यता के लिए शर्तों में से एक दो तिहाई (2/3) राज्यों / संघ शासित प्रदेशों (यूटीएस) में उपरोक्त की इकाइयाँ होना आवश्यक होगा.
• प्रत्येक खेल के लिए केवल एक आरएसएफ ही होगा.
•उपरोक्त दिशा- निर्देश आरएसएफ के रुप में मान्यता प्रदान करने के लिए जारी किए गए हैं.एनएसएफ को मान्यता प्रदान करने के लिए वर्तमान दिशा निर्देशों जारी रहेंगे.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News