कजाकिस्तान के विशाल तेल भंडार कसागन की मुख्य ऑपरेटर कंपनी एनी ने तेल भंडार कसागन में कोनोकोफिलिप्स की 8.4 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण हेतु ओएनजीसी द्वारा दिए गए प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की. इस सौदे हेतु अभी कजाकिस्तान और भारत सरकार के अलावा इस तेल भंडार के अन्य साझेदारों से भी मंजूरी ली जानी है.
ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) की विदेश इकाई ओएनजीसी विदेश लिमिटेड की ओर से यह अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण है. इसके तहत कंपनी ने नवंबर 2012 में कसागन में कोनोकोफिलिप्स की 8.4 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने हेतु लगभग 5 अरब डॉलर की बोली लगाई थी.
इस तेल भंडार से उत्पादन वर्ष 2013 की दूसरी तिमाही में शुरू होना है. इस तेल क्षेत्र में एनी, अमेरिका की एक्जॉनमोबिल, रॉयल डच शेल, फ्रांस की टोटल और कजाकिस्तान की काजमुनाईगैस (केएमजी) की 16.81-16.81 प्रतिशत हिस्सेदारी है. 7.56 प्रतिशत हिस्सेदारी जापान की इनपेक्स के पास है.
विदित हो कि कसागन तेल भंडार पिछले चार दशक में दुनिया में खोजा गया सबसे बड़ा तेल भंडार है.
ओएनजीसी का अमेरिकी कंपनी कोनोको फिलिप्स के कजाखिस्तान तेल क्षेत्र में हिस्सेदारी खरीदने का निर्णय...
Comments
All Comments (0)
Join the conversation