Food inflation inched up 0.02 per cent to 8.76 per cent. 16 अप्रैल 2011 को समाप्त सप्ताह में खाद्य मुद्रास्फीति 0.02 प्रतिशत बढ़कर 8.76 प्रतिशत हो गई. इसका कारण फलों, प्रोटीन वाली वस्तुओं और प्याज के दाम में हुई वृद्धि है.9 अप्रैल, 2011 को समाप्तम में खाद्य मुद्रास्फीति 8.74 प्रतिशत रही थी. खाद्य मुद्रास्फीति में अप्रैल 2011 में यह लगातार दूसरे सप्ताह वृद्धि हुई. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकडों के अनुसार साप्ताहिक आधार पर हालांकि खाद्य वस्तुओं के समूह सूचकांक में गिरावट दर्ज की गयी थी, परन्तु वर्ष 2010 के आलोच्य सप्ताह की तुलना में यह अभी भी 8.76 प्रतिशत ऊंचा है. इससे पहले मार्च 2011 के लिए सकल मुद्रास्फीति भी सरकार के 8 प्रतिशत के अनुमान से लगभग 1 प्रतिशत ऊंची रहकर 8.98 प्रतिशत रही थी. अखाद्य वस्तुओं का समूह सूचकांक एक सप्ताह पहले के 193.2 अंक से घटकर 192.5 अंक रह गया.
यद्यपि मुद्रास्फीति में वृद्धि मामूली है परन्तु इससे भारत सरकार पर दबाव बढ़ेगा. भारत सरकार महंगाई दर में वृद्धि को अर्थव्यवस्था के लिए सबसे बड़ी चुनौती मान रही है.
23 अप्रैल 2011 को समाप्तर होने वाले सप्ताीह के लिए सूचना जारी होने की अगली तिथि 05 मई 2011 है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation