प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुडगांव में सोहना रोड पर केंद्रीय विद्यालय संख्या 2 के समुचित कामकाज के लिए अपेक्षित अन्य संबंधित बुनियादी ढांचे और केंद्रीय विद्यालय स्कूल भवन के निर्माण के लिए 4.687 एकड़ रक्षा भूमि के अंतरण (पहले अनुमोदित 15.19 एकड़ के बजाय) की मंजूरी 29 अक्टूबर 2014 को प्रदान की. यह केंद्रीय विद्यालय कक्षा 8 तक है और फिलहाल अस्थायी भवन में चलाया जा रहा है.
यह भूमि रु. 1.00 (सिर्फ एक रुपया ) वार्षिक (बिना किसी प्रीमियम के) के किराए पर पट्टे आधार पर तथा विषय से संबंधित भारत सरकार की मौजूदा नीति की शर्तों पर अंतरित होनी है.
केंद्रीय विद्यालय संगठन को भूमि के तबादले संबंधी औपचारिकताएं तीन महीने में पूरी होंगी. केंद्रीय विद्यालय संगठन अपनी जरूरतों और अपनी लागत के अनुसार पट्टे भूमि पर स्कूल भवन इत्यादि का निर्माण करेगा.
पृष्ठभूमि
यह केंद्रीय विद्यालय कक्षा 8 तक है और अस्थायी भवन में चलाया जा रहा है. भूमि के तबादले से केंद्रीय विद्यालय के नए विद्यालय भवन और संबंधित बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जा सकेगा जो कक्षा 8 से कक्षा 12 तक विद्यालय के विस्तार के लिए आवश्यक है. इससे रक्षा कर्मियों और आम नागरिकों के बच्चों को प्रभावशाली शिक्षा के अवसर मिलेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation