जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर ने फिलीपींस के मैक्टन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के साथ एक रियायत समझौता 22 अप्रैल 2014 को किया. यह समझौता हवाइ अड्डे को विकसित करने और उसे संचालित करने के लिए किया गया.
फिलीपींस की निर्माण कंपनी मेगावाइड के साथ मिलकर जीएमआर ने मैक्टन सेबू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एमसीआईए) को विकसित और संचालित करने के लिए लगाई गई अंतरराष्ट्रीय बोली जीती. इस परि योजना के लिए दिसंबर 2013 में बोली लगाई गई थी जिसमें जीएमआर और मेगावाइड सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय बोली दाता के रूप में उभरे. फिलीपींस के डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांस्पोटेशन एंड कम्युनिकेशंस (डीओटीसी) ने 4 अप्रैल 2014 को जीएमआर कंसोर्टियम को औपचारिक पत्र प्रदान किया.
इस परियोजना पर 700 मिलियन डॉलर की राशि के खर्च होने का अनुमान है. समझौते के मुताबिक जीएमआर 320 मिलियन डॉलर ( 14.4 बिलियन फिलीपींस पेसोस) का अग्रिम प्रीमियम बनाएगा.
जीएमआर
• जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड बेंगलुरु की इंफ्रास्ट्रक्चर होल्डिंग कंपनी है जो बुनियादी ढांचे से संबंधित परियोजनाओं में पूंजी लगाती है.
• जीएमआर फिलहाल दिल्ली और हैदराबाद के दो हवाइ अड्डों का संचालन करती है. हाल ही कंपनी ने मलेशिया हवाइ अड्डे के होल्डिंग बरहड के लिए इंस्तांबुल हवाइ अड्डे से अपनी 40 फीसदी हिस्सेदारी 225 मिलियन यूरो में बेची है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation