तुर्की के पूर्वोत्तर स्थित वान प्रांत में 22 अक्टूबर 2011 को भीषण भूकंप आया. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.2 मापी गई. इस प्राकृतिक आपदा में लगभग एक हजार लोगों के मारे जाने का अनुमान लगाया गया. अमेरिका की भूगर्भ सर्वेक्षण संस्थान के अनुसार भूकंप के पहले झटके का केंद्र वान प्रांत के तबनली गांव में जमीन से 7.2 किमी नीचे स्थित था. उसके 15 मिनट बाद आए झटके की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.6 थी और उसका केंद्र जमीन से 20 किलोमीटर नीचे था.
इस्तांबुल स्थित कांदिली भूकंप विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर मुस्तफा इरदिक के अनुसार वर्ष 1999 के बाद तुर्की में आया यह सबसे भीषण भूकंप है. ज्ञातव्य हो कि तुर्की भूकंप के संवेदनशील जोन में स्थित है. वर्ष 1999 में पश्चिमोत्तर तुर्की में आए भूकंप में लगभग 20 हजार लोग मारे गए थे. जबकि वर्ष 1976 में वान प्रांत में ही आए भूकंप में तीन हजार लोगों की मौत हो गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation