प्रसिद्ध तेलुगू उपन्यासकार केसव रेड्डी का 13 फरवरी 2015 को तेलंगाना के निजामाबाद जिले में निधन हो गया. वे 68 वर्ष के थे.
केसव रेड्डी का जन्म 10 मार्च 1946 को आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के थालापुला पल्ली गांव में हुआ था. वह पेशे से एक डॉक्टर थे और पांडिचेरी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की थी. उन्होंने त्वचा विज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया और विक्टोरिया अस्पताल, दिचपल्ली (निजामाबाद) में चिकित्सा अधिकारी के रूप में काम किया था. अपने मेडिकल कैरियर के दौरान उन्होंने कुष्ठ रोगियों का काफी बड़ी संख्या इलाज किया.
इसके अलावा रेड्डी भारत में गरीबी, अंधविश्वास जैसी कई महत्वपूर्ण सामाजिक समस्याओं से संबंधित लेखन के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने आठ लघु उपन्यास और कई कहानियां लिखीं. उनके उपन्यासों में मुगावानी पिलाना ग्रोवी (1996), चिवारी गुडिसे (1996), इनक्रेडिबल गॉडेस (1979), प्रमुख है. उनके उपन्यासों में से कुछ का अंग्रेजी और अन्य भाषाओं में अनुवाद किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation