दक्षिण कोरिया ने 27 अप्रैल 2015 को उत्तर कोरिया पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाते हुए एक सहायता समूह के उत्तर कोरिया को उर्वरक सहायता देने के अनुरोध को मंजूरी प्रदान कर दी.
दक्षिण कोरिया के उत्तर कोरिया के साथ सम्बन्ध पर कार्य करने वाले दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय ने उत्तर कोरिया में ग्रीनहाउस फार्म के निर्माण के लिए 15 टन उर्वरक के स्थानान्तरण की अनुमति प्रदान कर दी.
बिस्तर निर्माता कम्पनी एस द्वारा इस चैरिटी फंड का संचालन किया जा रहा है इसके तहत उत्तर कोरिया के लिए ग्रीनहाउस निर्माण और खेती के उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे.
उत्तर कोरिया पर यह प्रतिबन्ध मई 2010 में दक्षिण कोरिया के नौसेना जहाज पर हुए एक टारपीडो हमले के बाद लगाया गया था जिसमे दक्षिण कोरिया के 46 नाविकों की मौत हो गई थी.
दक्षिण कोरिया ने इस हमले का जिम्मेदार उत्तर कोरिया को ठराया था जबकि उत्तर कोरिया ने इन आरोपों का खंडन किया था.
प्रतिबंध के बाद उत्तर कोरिया को दी जाने वाली ज़रूरी सहायता पर रोक लगा दी गई थी इस प्रतिबंध के बावजूद भी दवा जैसी अत्यंत जरूरी सहायता को मानवता के आधार पर उत्तर कोरिया को दिया जा रहा था.
उत्तर कोरिया में इस वर्ष अनुकूल मौसम और कृषि नीति के चलते खाद्य उत्पादन बढ़ा है परन्तु अपने घाटे को पूरा करने और देश की जनता को खाद्य सुविधा मुहैया कराने के लिए उत्तर कोरिया अन्य देशों पर निर्भर करता है.
उत्तर कोरिया पर इससे पहले मिसाइल परीक्षण के कारण अमीरीका द्वरा प्रतिबन्ध लगाया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation