दिल्ली के 13 वर्षीय छात्र यशवर्धन शुक्ला द्वारा लिखित ‘गॉड ऑफ अंटार्कटिका’ उपन्यास प्रकाशित किया गया. यह उपन्यास देवताओं और राक्षसों की काल्पनिक कहानी है. इस उपन्यास को ‘रीडर्स पेराडाइज’ ने प्रकाशित किया.
यशवर्धन ने कहा कि अमीश त्रिपाठी की ‘शिवाज ट्रायलॉजी’ और जेके रौलिंग की हैरी पॉटर श्रृंखला ने मुझे प्रभावित किया. उन्होंने यह भी कहा रिक रोर्डन उनके पसंदीदा लेखक हैं.
यह कहानी स्कूल में पढ़ने वालए एक बच्चे डेविड की है जो एक दैत्य के हमले में अपने परिवार को खो कर अंटार्कटिका पहुंच जाता है. उनकी पुस्तक ‘गॉड ऑफ अंटार्कटिका’ देवताओं और राक्षसों के साथ डेविड की मुठभेड़ के पौराणिक कल्पना के बारे में है.
पटकथा को स्वीकार करने से पहले लगभग एक दर्जन प्रकाशकों ने खारिज किया था. प्रकाशकों ने सुझाव दिया था कि नाम और लोकेशन लंदन-अंटार्कटिका के बजाय भारत के होने चाहिए. लेकिन ‘रीडर्स पेराडाइज’ प्रकाशक ने युवा लेखक को प्रोत्साहित करने के लिए बिना किसी बदलाव के पटकथा को स्वीकार किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation