जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता नीतीश कुमार ने बिहार के 34वें मुख्यमंत्री के रूप में 22 फरवरी 2015 को पद व गोपनीयता की शपथ ली. बिहार के राज्य पाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने पटना स्थित राजभवन में आयोजित समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. नीतीश कुमार के साथ कुल 22 मंत्रियों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ने जितन राम मांझी का स्थान लिया. जिन्होंने 20 फरवरी 2015 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में चौथी बार मुख्यमंत्री का पदभार संभाला. इसके पूर्व वे 3 मार्च 2000 से 10 मार्च 2000 तक, 24 नवंबर 2005 से 24 नवंबर 2010 तक तथा 26 नवंबर 2010 से 17 मई 2014 तक बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
विदित हो कि मई 2014 में नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनावों में अपनी पार्टी ‘जनता दल यूनाइटेड’ (जदयू) के ख़राब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद जदयू की ओर से जितन राम मांझी बिहार के मुख्यमंत्री बनें. फरवरी 2014 में जदयू ने जितन राम मांझी पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाते हुए उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया, जिसके कारण बिहार के 243 सदस्य वाली विधान सभा में अल्पमत में आने की संभावनाओं के बीच मांझी ने 20 फरवरी 2015 को (विधान सभा में मत साबित करने हेतु निर्धारित दिन) अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation