नेशनल डेवलपमेंट प्लान्स एंड इंडियन्स इन मलयेशिया: डेनिशन जयसूर्या
लेखक ने इस पुस्तक में मलयेशियाई सरकार द्वारा भारतवंशियों के लाभार्थ किये गए कार्यों और वायदों का विवेचन किया है. डेनिशन जयसूर्या भारतीय मूल के हैं. मलयेशिया की राष्ट्रीय भाषा मलाया और अंग्रेजी में लिखित यह पुस्तक करीब 350 पृष्ठों की है. इस पुस्तक का विमोचन मलयेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अहमद बदावी ने 19 दिसंबर 2010 को किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation