पाकिस्तानी कैदी सनाउल्लाह का चण्डीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में 9 मई 2013 को निधन हो गया. उसके शव को पाकिस्तान को सौंपा जाना है. सनाउल्लाह की मृत्यु विभिन्न अंगों के काम न करने के कारण हुई. विदेश मंत्रालय इस बारे में औपचारिकताएं पूरी करने के लिए पाकिस्तान के अधिकारियों से बातचीत कर रहा है.
52 वर्षीय पाकिस्तानी कैदी सनाउल्लाह जम्मू की जेल में बंद था. वहां एक अन्य कैदी के साथ हुई हाथापाई में वह घायल हो गया था. सनाउल्लाह पर उस समय हमला हुआ था जब पाकिस्तान में भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की मौत हो गई थी. घायल सनाउल्लाह जम्मू से विमान द्वारा चण्डीगढ़ पीजीआई लाया गया था. उसे एडवांस ट्रामा सेंटर के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया था.
सनाउल्लाह
पाकिस्तान के सियालकोट का रहने वाला सनाउल्लाह जम्मू की जेल में सजा काट रहा था. वर्ष 1999 में गिरफ्तार किए जाने के बाद उसे टाडा के विभिन्न प्रावधानों के तहत दोषी ठहराया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation