प्रख्यात तेलुगू साहित्कार जनमाद्दि हनुमाथ शास्त्री का 28 फरवरी 2014 को आंध्रप्रदेश के कडप्पा शहर में निधन हो गया. वे 90 वर्ष के थे.
जनमाद्दि हनुमाथ शास्त्री
• इन्होंने तेलुगू में 30 से भी अधिक किताबें लिखीं जिसमें मां सीमा कावुलु, वीदूरुदू, त्यागामूरथुलू और महासुधाम शामिल हैं.
• तेलुगू साहित्य में उनके योगदान के लिए तेलुगू विश्वविद्यालय, हैदराबाद ने उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया था.
• सीपी ब्राउन की स्मृति में उन्होंने कडप्पा में एक लाइब्रेरी की स्थापना की. ब्राउन एक ब्रिटिश अधिकारी थे जिन्होंने तेलुगू पांडुलिपियों को संरक्षित करने में मदद की थी.
• इनका जन्म 5 सितंबर 1926 को आंध्रप्रदेश के अनंतपुर जिले में हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation