फॉर्मूला वन रेसिंग टीम रेड बुल के ड्राइवर सेबेस्टियन वीटल ने प्रथम इंडियन ग्रैंड प्रिक्स फॉर्मूला वन रेस जीता. जर्मनी के सेबेस्टियन वीटल ने 30 अक्टूबर 2011 को उत्तर प्रदेश स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में 1 घंटे 30 मिनट 35.002 सेकेंड में रेस पूरी की. मैकलॉरेन के जेंसन बटन दूसरे व फेरारी के फर्नांडो अलोंसो तीसरे स्थान पर रहे.
फॉर्मूला वन रेसिंग टीम मैकलॉरेन के जेंसन बटन 1:30:43.435 का समय निकालते हुए दूसरे स्थान पर रहे. फेरारी के फर्नांडो अलोंसो 1:30:59.303 घंटे के साथ तीसरे स्थान पर रहे. ऑस्ट्रेलिया के मार्क वेबर चौथे स्थान पर रहे. सात बार के चैंपियन माइकल शूमाकर पांचवें स्थान पर रहे.
छठे स्थान पर मर्सिडीज के निको रोसबर्ग, सातवें स्थान पर मैकलॉरेन के लुइस हैमिल्टन, आठवें स्थान पर टोरो रोसो के जेमी अलगुएरसुरआरी, नौवें पर एड्रियन सुतिल और दसवें स्थान पर सॉबर के सर्गियो पेरेज रहे. मैकलॉरेन के लुइस हैमिल्टन को फेरारी के फेलिप मासा के साथ हुई टक्कर का नुकसान उठाना पड़ा. 24वें लैप में हुई इस टक्कर के बाद हैमिल्टन जहां सातवें स्थान पर छूट गए, वहीं मासा इंडियन ग्रैंड प्रिक्स फॉर्मूला वन रेस से रिटायर हो गए.
भारत की एकमात्र फॉर्मूला वन रेसिंग टीम सहारा फोर्स इंडिया प्रथम इंडियन ग्रैंड प्रिक्स फॉर्मूला वन रेस में दो अंक जुटाने में सफल रही. सहारा फोर्स इंडिया के ड्राइवर एड्रियन सुतिल ने नौवां स्थान हासिल किया. सहारा फोर्स इंडिया के दूसरे ड्राइवर पाल डि रेस्टा ने 13वां स्थान हासिल किया. भारत के प्रथम एफ-1 ड्राइवर और टीम हिस्पानिया के नारायण कार्तिकेयन ने रेस पूरी कर भारत में पहली बार एफ-1 कार दौड़ाया और 17वें स्थान पर रहे.
दो बार के विश्व चैंपियन सेबेस्टियन वीटल की इंडियन ग्रैंड प्रिक्स फॉर्मूला वन रेस वर्ष 2011 सत्र की 11वीं जीत है. पोडियम पर खड़े विजेता सेबेस्टियन वीटल को उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने विजेता ट्राफी सौंपी.
ज्ञातव्य हो कि प्रथम इंडियन ग्रैंड प्रिक्स फॉर्मूला वन रेस 60 लैप की रेस है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation