भारत के प्रमुख उद्योगपति व समाजसेवी अरविंद मफतलाल का मध्य प्रदेश के चित्रकूट में 30 अक्टूबर 2011 को निधन हो गया. अरविंद मफतलाल 88 वर्ष के थे.
अरविंद मफतलाल अपने पारिवारिक व्यावसायिक समूह अरविंद मफतलाल के अध्यक्ष थे. इसके साथ ही वह सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के अध्यक्ष भी थे. उनके परिवार में पुत्र ऋषिकेश मफतलाल और पुत्री मैथिली देसाई हैं.
अरविंद मफतलाल ने अपने नेतृत्व में कपड़े, रसायन समेत विभिन्न कारोबारों से जुड़े मफतलाल समूह को सत्तर व अस्सी के दशक में भारत के प्रमुख उद्योग समूहों में शामिल कराया था. इसी दौरान ही वह समाजसेवा के क्षेत्र में भी आए थे. अरविंद मफतलाल ने वर्ष 1967 के दौरान बिहार में चित्रकूट के संत रणछोरदास जी के संपर्क में आए थे और उनसे गुरुमंत्र लेकर समाजसेवा का व्रत लिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation