बांग्लादेश की संसद ने वेस्टेड प्रापर्टीज रिटर्न (संशोधित) विधेयक 2011 [Vested Properties Return (Amendment) Bill 2011] पारित किया. इस विधेयक के तहत बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदू निवासियों की जब्त की गई संपत्तियों को वापस करने का प्रावधान है.
1960 के दशक में पूर्वी पाकिस्तान प्रशासन ने शत्रु संपत्ति विधेयक (Enemy Property Act) बनाया था. वर्ष 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय इसे कानून बनाकर लागू किया गया था. इस कानून के तहत बांग्लादेश के उन सभी हिंदुओं की संपत्तियां जब्त की गई थीं, जो भारत से बांग्लादेश आए थे. वर्ष 1971 में बांग्लादेश की स्वतंत्रता के पश्चात इसका नाम बदल कर वेस्टेड प्रापर्टीज एक्ट (Vested Properties Act) कर दिया गया था.
ज्ञातव्य हो कि बांग्लादेश की अवामी लीग नेतृत्त्व सरकार ने वर्ष 2008 में हुए बांग्लादेश की आम चुनाव में इस विधेयक को अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation