देश में प्रकाशस्तंभ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत का चौथा प्रकाशस्तंभ संग्रहालय केरल के कन्नूर में खोला जायेगा. लाईटहाउस एवं लाइटशिप महानिदेशालय (डीजीएलएल) ने 14 अप्रैल 2015 को बताया कि अप्रैल 2015 के अंत तक यह संग्रहालय खोला जायेगा.
अन्य तीन प्रकाशस्तंभ संग्रहालय केरल के अल्लापुज़ा, चेन्नई तथा तमिलनाडु के महाबलीपुरम में स्थापित किये गए हैं.
डीजीएलएल के अनुसार कन्नूर प्रकाशस्तंभ संग्रहालय, कन्नूर शहर से कुछ ही किलोमीटर दूर, पयाबलम समुद्री तट पर स्थापित किया जायेगा. यह संग्रहालय इसके विकास और इतिहास की कहानी दर्शाएगा.
इस संग्रहालय में दिखाया जायेगा की किस तरह वर्ष 1885-1962 की अवधि के दौरान लक्षद्वीप में विशाल प्रकाशस्तंभ का प्रयोग किया जाता था. साथ ही यह भी देखने को मिलेगा कि 19 वीं सदी में कन्नूर प्रकाशस्तंभ में डबल-विक लैंप का प्रयोग मछुआरों तथा गहरे समुद्र में आती-जाती नौकाओं को सचेत करने के लिए किया जाता था.
विभिन्न वर्षों में कन्नूर प्रकाशस्तंभ की संरचना में आये परिवर्तन को चित्रों के माध्यम से दिखाया जाना भी आकर्षण का केंद्र होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation