भारत का सबसे बड़ा जिंस एक्सचेंज एमसीएक्स 9 मार्च 2012 को बंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुआ. बंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के साथ ही एमसीएक्स का शेयर 34 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ यानी 1400 रुपये के स्तर को पार कर गया. हालांकि, मुनाफावसूली के चलते कारोबार के अंत में यह 25.7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1297.05 रुपये पर बंद हुआ.
जिंस एक्सचेंज एमसीएक्स ने आइपीओ के आवेदनकर्ताओं को शेयरों का आवंटन 1032 रुपये के भाव पर किया था. एमसीएक्स शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने वाला देश का पहला एक्सचेंज है. साथ ही यह बाजार नियामक सेबी के नए नियमों के तहत सूचीबद्ध होने वाली पहली कंपनी है. ज्ञातव्य हो कि सेबी ने 20 जनवरी 2012 को नए दिशा-निर्देशों की घोषणा की थी. नए दिशा-निर्देशों के तहत सुबह नौ बजे से दस बजे के बीच सूचीबद्ध होने से पहले शेयरों के लिए बोली लगाई जानी अनिवार्य है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation