भारत के गगनजीत भुल्लर ने मकाउ ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब 14 अक्टूबर 2012 को जीता. गगनजीत भुल्लर का कुल स्कोर 16 अंडर 268 रहा.
मकाउ ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में अमेरिका के जोनाथन मूर (65) दूसरे स्थान पर, थाइलैंड के थिटिफुन चुयाप्राकोंग (70) और बाग्लादेश के सिद्दिकुर (66) संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे. भारत के शिव कपूर ने चौथे दिन चार अंडर 67 का स्कोर बनाकर पाचवां स्थान प्राप्तकिया.
गगनजीत भुल्लर का यह चौथा एशियन टूर खिताब है. इससे पहले भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने वर्ष 2009 में इंडोनेशिया प्रेजीडेंट आमंत्रण, वर्ष 2010 एशियन टूर इंटरनेशनल और चीनी ताइपे में येंगदर टूर्नामेंट प्लेयर्स चैंपियनशिप जीती.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation