34वें एफआईएच हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी के तहत खेले गए कांस्य पदक के मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 9 दिसंबर 2012 को पराजित किया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 3 गोल किए, जबकि भारत ने केवल 2 गोल किए. इससे पहले पाकिस्तान ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में वर्ष 2004 में पदक जीता था. उस समय भी पाकिस्तान ने भारत को पराजिक कर कांस्य पदक जीता था. पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपने पिछले चारों पदक भारत को हराकर ही जीते हैं. भारत वर्ष 2002, वर्ष 2003 और वर्ष 2004 में कांस्य पदक के मुकाबले में पराजित हुआ है. लंदन ओलिंपिक में अंतिम स्थान पर रहने वाले भारत ने वाइल्ड कार्ड के आधार पर टूर्नामेंट में जगह बनाई थी.
इस प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक ऑस्ट्रेलिया ने जीता. ऑस्ट्रेलिया ने लगातार पांचवीं बार यह खिताब जीता है. ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाला देश है. वह यह खिताब 13 बार जीत चुका है.
इस प्रतियोगिता का रजत पदक नीदरलैंड्स ने जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation