मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के 52 हजार गांवों में कार्यरत 50 हजार से अधिक आशा (ASHA: Accredited Social Health Activists, मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता) को साइकिल देने का निर्णय 31 जुलाई 2011 को लिया. इसके लिए प्रत्येक आशा को दो हजार रुपये नकद दिए जाने हैं, ताकि वे अपनी पसंद की साइकिल खरीद सकें. मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने आशा को साइकिल चलाने हेतु प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की है.
ज्ञातव्य हो कि राज्य के ग्रामीण और सुदूरवर्ती इलाकों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने और मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए राज्य में आशा नियुक्त की गई हैं. आशा (ASHA: Accredited Social Health Activists, मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता) को जननी सुरक्षा योजना में संस्थागत प्रसव करवाने पर प्रति प्रसव ग्रामीण क्षेत्रों में 350 और शहरी क्षेत्रों में 200 रुपये का मानदेय दिया जाता है.
ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर प्रसव पूर्व एवं प्रसव के बाद महिलाओं की जांच के लिए 150 रुपये की राशि दी जाती है. साथ ही आशा को गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व परीक्षण करने, प्रसव के बाद महिला एवं नवजात शिशु की घर जाकर देखभाल करने के लिए अलग मानदेय दिया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation