मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रवि सावंत को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का कोषाध्यक्ष 10 जून 2013 को नियुक्त किया गया. रवि सावंत द्वारा अजय शिर्के का स्थान लिया जाना है. अजय शिर्के ने 31 मई 2013 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
बीसीसीआई ने 10 जून 2013 को हुई बैठक में बोर्ड की एंटी-करप्शन यूनिट की ओर से सौंपी गई अंतरिम रिपोर्ट की समीक्षा भी की. इस रिपोर्ट में राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों पर ताउम्र पाबंदी लगाने की बात कही गई है, जिसमें गेंदबाज एस श्रीसंत भी शामिल हैं. बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने यह बैठक बुलाई थी.
इसके अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल-6 में सट्टेबाजी के आरोपी पाए गए राजस्थान रॉयल्स टीम के सह-मालिक राज कुंद्रा को निंलबित कर दिया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation