पाकिस्तान के बल्लेबाज यूनुस खान पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज जावेद मियांदाद का 22 वर्ष पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. यूनुस ने इंग्लैंड के खिलाफ 13 अक्टूबर 2015 को अबुधाबी के शेख ए जाएद स्टेडियम में अपने 102वें टेस्ट मैच में 38 रन की पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की.
इससे पहले यह रिकार्ड मियांदाद के नाम था. मियांदाद 20 अक्तूबर 1985 को जहीर अब्बास का रिकॉर्ड तोड़ पाकिस्तान की ओर से टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे. जावेद मियांदाद ने वर्ष 1976 से 1993 के बीच अपने क्रिकेट करियर के 124 टेस्ट मैचों में 8832 रन बनाए थे. वहीं, यूनुस अब तक अपने करियर में 102 टेस्ट मैचों में 8851 रन बना चुके हैं.
इससे पहले यूनुस ने पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक 30 टेस्ट शतक बनाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया. मियांदाद की तरह ही यूनुस ने भी करियर की शुरुआत वर्ष 2000 में श्रीलंका के खिलाफ रावलपिंडी में शतक बनाने से की. यूनुस ने मियांदाद के साथ-साथ इंजमाम-उल-हक को भी पीछे छोड़ा. इंजमाम ने अपने 119 टेस्ट मैचों के करियर में 8829 रन बनाये थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation