राहुल भटनागर (Rahul Bhatnagar) को भारती इंटरप्राइजेज (Bharti Enterprises) का प्रबंध निदेशक और मुख्य वित्त अधिकारी 8 जुलाई 2015 को नियुक्त किया गया. वह भारती इंटरप्राइजेज के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल (Sunil Bharti Mittal) को रिपोर्ट करेंगें.
राहुल भटनागर ने मनोज कोहली का स्थान लिया. मनोज कोहली को भारती समूह के ही एक नये उद्यम एसबीजी क्लीनटेक का कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया गया. एसबीजी क्लीनटेक नवीकरणीय ऊर्जा (renewable energy) के क्षेत्र में सॉफ्टबैंक (SoftBank) और फॉक्सकॉन (Foxconn) के साथ भारती समूह का संयुक्त उद्यम है.
राहुल भटनागर की मुख्य जिम्मेदारी भारती समूह के टेलीकॉम से अलग अन्य व्यवसायों की होगी. उन्हें वैश्विक स्तर पर 35 वर्षों का कार्य-अनुभव है. इससे पहले वे पेप्सिको में 19 वर्षों तक विभिन्न वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके हैं. पेप्सिको से पहले उन्होंने सीग्राम इंडिया और नेस्ले इंडिया में काम किया है.
भारती इंटरप्राइजेज
भारती इंटरप्राइजेज दूरसंचार सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली देश की प्रमुख कंपनी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation