गैस भंडार कृष्णा गोदावरी बेसिन (केजी बेसिन) की संचालक रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने केजी बेसिन से ज्यादा गैस निकालने के लिए 5 अरब डॉलर (22 हजार करोड़ रुपए) का निवेश करने का निर्णय 19 फरवरी 2013 को किया. यह निवेश 2013 से वर्ष 2018 के मध्य किया जाना है.
इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने अपनी साझेदार ब्रिटिश पेट्रोलियम के साथ मिलकर इस ब्लॉक के विकास का विस्तृत लेखाजोखा भारत सरकार को पेश किया.
कृष्णा गोदावरी बेसिन (केजी बेसिन) से संबंधित मुख्य तथ्य:
• केजी बेसिन बंगाल की खाड़ी में कृष्णा गोदावरी घाटी में स्थित है.
• कृष्णा गोदावरी बेसिन में 1.9 करोड़ घनमीटर प्रति दिन गैस निकाली जाती है.
• 5 अरब डॉलर के निवेश से यहां से 4 खरब घनमीटर गैस निकाली जा सकती है.
• वर्ष 2010 में इस बेसिन से 6 करोड़ घनमीटर गैस प्रति दिन निकाली जा रही थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation