पुरुष एकल टेनिस में शीर्ष वरीयता प्राप्त स्पेन के खिलाड़ी राफेल नडाल ने अपने चिरप्रतिद्वंद्वी स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी रोजर फेडरर को 5 जून 2011 को हराकर फ्रेंच ओपेन 2011 का खिताब जीता. राफेल नडाल ने चार सेटों तक चले इस मैच को 7-5, 7-6, 5-7, 6-1 से जीता. ज्ञातव्य हो कि दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल का यह छठा फ्रेंच ओपेन खिताब है. राफेल नडाल ने इस जीत के साथ ब्योर्न बोर्ग के छह फ्रेंच ओपेन खिताब जीतने के रिकार्ड की बराबरी भी की.
मात्र 19 साल की उम्र में फ्रेंच ओपेन खिताब जीतने वाले राफेल नडाल ने यहां अपना पहला खिताब 2005 में जीता था, जबकि इसके बाद वह 2006, 2007, 2008 और 2010 में भी खिताब जीतने में सफल रहे थे. फ्रेंच ओपेन 2011 का खिताब राफेल नडाल का 10वां ग्रैंडस्लैम खिताब है. 25 वर्षीय स्पेनिश खिलाड़ी राफेल नडाल की रोजर फेडरर के खिलाफ 25 मैच में यह 17वीं जीत है. नडाल ने फेडरर को फ्रेंच ओपेन फाइनल में चार बार हराया है.
स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी और पुरुष एकल टेनिस में तीसरी वरीयता प्राप्त रोजर फेडरर 16 ग्रैंडस्लैम विजेता हैं. वर्ष 2010 में रोजर फेडरर ने ऑस्ट्रेलियन ओपेन जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation