श्रीलंका के लेखक शेहान करूणातिलक को वर्ष 2012 के डीएससी प्राइज फॉर साउथ एशियन लिटरेचर पुरस्कार दिया गया. यह पुरस्कार शेहान करूणातिलक को उनके प्रथम उपन्यास चाइना मैन (प्रकाशक रेंडम हाउस, भारत) के लिए दिया गया. पुरस्कार के रूप में शेहान करूणातिलक को 50 हजार डॉलर मिले.
उपन्यास चाइना मैन में लेखक शेहान करूणातिलक ने गुमनाम जीवन और विस्मृत इतिहास के अनावरण के लिए क्रिकेट को एक रूपक के रूप में पेश किया है. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में भूटान की राजमाता आशी दोरजी वांगमो वांगचुक ने 22 जनवरी 2012 को लेखक शेहान करूणातिलक को यह पुरस्कार दिया.
ज्ञातव्य हो कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में वर्ष 2011 में इस प्रतिष्ठित पुरस्कार की शुरुआत की गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation