भारत की ओर से नामित सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीश के तौर पर 27 अप्रैल 2012 को निर्वाचित हुए. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी का कार्यकाल वर्ष 2012 से 2018 तक रहेगा.
संयुक्त राष्ट्र महासभा और सुरक्षा परिषद दोनों स्थानों पर हुए मतदान में न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी को क्रमशः 193 देशों में से 122 देशों का और 15 देशों में से 13 देशों का मत हासिल हुआ. मतदान प्रक्रिया में न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी ने फिलीपींस के फलोरेंतिनो फेलिसिआनो को मात दी. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीश का एक पद जॉर्डन के अवन शौकत अल खासवानेह के इस्तीफे के बाद खाली हुआ था.
ज्ञातव्य हो कि न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी वर्ष 2005 से सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश हैं. न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी से पूर्व सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएस पाठक अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीश के तौर पर (1988-90) कार्य कर चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय नीदरलैंड के हेग शहर में है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation